भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजर इस सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है. टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी, मगर एडिलेड में सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की और 10 विकेट से पिंक बॉल टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. अब टीम इंडिया की नजर गाबा टेस्ट पर है.
ADVERTISEMENT
इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया में जश्न का माहौल है. खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. इसके पीछे वजह देर रात 6000 किलोमीटर दूर से आई बड़ी खुशखबरी है, जिसकी चर्चा मैच से पहले शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने की. इस खुशखबरी ने सिर्फ टीम इंडिया को जश्न मनाने का मौका नहीं दिया, बल्कि पूरे देश को जश्न मनाने का मौका दिया.
टीम इंडिया में जश्न की वजह
टीम इंडिया को देर रात खुशखबरी गाबा से 6000 किलोमीटर सिंगापुर से मिली. बीते दिन सिंगापुर में डी गुकेश डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चेस चैंपियन बने. वो दुनिया के सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बने.उन्होंने 18 की उम्र में खिताब जीता. गुकेश की ऐतिहासिक जीत की खुशी पूरा देश मना रहा है. टीम इंडिया में भी उनकी काफी चर्चा है. गिल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुकेश के कमाल के बारे में पूछा गया.जिस पर गिल ने उन्हें बधाई दी.उन्होंने कहा-
मैं पूरी टीम इंडिया की ओर से बधाई देना चाहता हूं, सबसे युवा विश्व चैंपियन बनना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
इससे पहले बीसीसीआई ने भी गुकेश को बधाई देते हुए कहा था-
सबसे कम उम्र के वर्ल्ड शतरंज चैंपियन बनने पर गुकेश को बधाई. उन्होंने 2024 विश्व शतरंज चैंपियनशिप में डिंग लिरेन को हराकर इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है.
ये भी पढ़ें :-