Shubman Gill, IND vs AUS : एडिलेड में 10 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया अब ब्रिसबेन टेस्ट मैच में जीत से फिर वापसी करना चाहेगी. इससे पहले टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर आने वाले शुभमन गिल ने गाबा टेस्ट के लिए जीत का बड़ा प्लान साझा किया. गिल का मानना है कि दूसरी नई तक 35 ओवर में बल्लेबाजी करना आसान होता हैं.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल ने क्या कहा ?
दरअसल, पर्थ टेस्ट मैच के बाद एडिलेड में ही टीम इंडिया के बल्लेबाज पहली पारी में कुछ ख़ास नहीं कर सके. पिंक बॉल से एडिलेड में टीम इंडिया की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई थी. जबकि इसके बाद दूसरी पारी में भारत सिर्फ 175 रन ही बना सका था. अब ब्रिसबेन टेस्ट मैच से पहले गिल ने टीम इंडिया के जीत का प्लान साझा करते हुए कहा,
मुझे लगता है कि जिस इंटेंसिटी के साथ यहां गेम खेला जाता है. उससे माहौल काफी चैलेंजिंग होता है. यहां पर मानसिक इंटेंसिटी और फिटनेस की काफी जरूरत होती है. कंडीशन काफी चैलेंजिंग है और मुझे लगता है कि दूसरी नई बॉल तक 35 ओवरों में बल्लेबाजी करना काफी आसान हो जाता है और ये सब कुछ मानसिक फिटनेस के बारे में है.
सीरीज में बराबरी पर भारत
वहीं ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो पर्थ के मैदान में टीम इंडिया ने 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. जबकि एडिलेड में पिंक बॉल से होने वाले मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया फिर से जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-