भारतीय बल्लेबाज की अंगुली फ्रैक्चर, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में लगा सबसे बड़ा झटका, बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के इतने मैचों से बाहर

शुभमन गिल को फील्डिंग के दौरान चोट लगी जिसके चलते उनकी अंगुली फ्रैक्चर हो गई है. ऐसे में उनका पर्थ टेस्ट खेल पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

इंडिया और इंडिया ए के बीच मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी

Highlights:

शुभमन गिल की अंगुली फ्रैक्चर हुई है

गिल पर्थ टेस्ट से बाहर होने की कगार पर हैं

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की अंगुली फ्रैक्चर हो गई है. भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका है. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले गौतम गंभीर की टेंशन दोगुनी हो गई है. पर्थ में 22 नवंबर से दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. ऐसे में गिल रोहित शर्मा के साथ पहले टेस्ट में ओपन करने वाले थे लेकिन अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वो पर्थ टेस्ट के बाद अगला मैच भी खेल पाएंगे या नहीं. गिल को फील्डिंग के दौरान चोट लगी जब भारतीय टीम इंट्रा स्क्वॉड मैच सिम्युलेशन में हिस्सा ले रही थी. गिल के चोट लगते ही वो दर्द से तड़प उठे और तुरंत मैदान छोड़ दिया.

स्कैन में निकला फ्रैक्चर

बता दें कि गिल को जैसे ही चोट लगी उन्हें तुरंत स्कैन के लिए ले जाया गया जिसमें ये कंफर्म हुआ कि उनकी अंगुली फ्रैक्चर हो गई है.  बीसीसीआई सूत्र के अनुसार गिल को ये फ्रैक्चर उनके बाएं अंगूठे में हुआ है. ऐसे में ओपनिंग मैच में उनका खेल पाना बेहद मुश्किल लग रहा है. अंगूठे के फ्रैक्चर को पूरी तरह ठीक होने में 14 से 20 दिन का समय लगता है. दूसरे टेस्ट की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गिल उस वक्त तक शायद फिट हो जाएं और पूरी तरह रिकवरी कर लें.

 

गिल को लेकर कहा जा रहा था कि वो नंबर 3 पर खेलने वाले थे. वहीं रोहित की गैरमौजूदगी में वो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करने वाले थे लेकिन अब उनकी चोट ने उन्हें बैकफुट पर ढकेल दिया है. इसके अलावा केएल राहुल को भी चोट लगी है. प्रैक्टिस मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर राहुल चोटिल हो गए. कृष्णा ने शॉर्ट गेंद फेंकी जिसके बाद उन्हें चोट लगी और फिर उन्होंने तुरंत मैदान छोड़ दिया. 
 

राहुल भी हुए चोटिल

राहुल की चोट इतना ज्यादा थी कि उनकी चोट पर तुरंत बर्फ लगाई गई और फिर वो मैच सिम्युलेशन के दूसरे दिन मैदान पर नहीं आए. गिल के चोटिल होने के बाद कहा जा रहा है कि अभिमन्यु ईश्वरन अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा पिता बने हैं और कहा जा रहा है कि वो भी पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share