Steve Smith Century : स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट में शतक से रचा इतिहास, जो रूट को पछाड़ भारत के सामने ऐसा करने वाले बने पहले जांबाज

Steve Smith Century : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में स्टीव स्मिथ ने शनदार शतक जड़कर भारत के खिलाफ रिकॉर्ड की बारिश कर दी.

Profile

Shubham Pandey

Steve Smith

Steven Smith of Australia celebrates after reaching his century during day two of the Third Test match in the series between Australia and India at The Gabba on December 15, 2024 in Brisbane, Australia.

Highlights:

Steve Smith Century : स्टीव स्मिथ ने ठोका शतक

Steve Smith Century : मेलबर्न में गरजा स्मिथ का बल्ला

Steve Smith Century : स्मिथ ने शतक से बरसाए रिकॉर्ड

Steve Smith Century : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ अपनी फॉर्म में लौट चुके हैं. स्मिथ ने पिछले गाबा टेस्ट मैच में 536 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक जड़ा था. जिसके साथ ही स्मिथ की फॉर्म वापस आई और उन्होंने मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी शतक जड़कर इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस कड़ी में उन्होंने जो रूट को पछाड़ दिया है. 

पहले दिन स्मिथ ने जमाए पैर 


मेलबर्न के मैदान में पहले दिन 45वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह के सामने जब उस्मान ख्वाजा (57) चलते बने. इसके बाद नम्बर चार पर स्टीव स्मिथ बलेबाजी करने आए. स्मिथ ने एक छोर संभाला और दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जिससे पहले दिन के अंत तक स्मिथ 68 रन पर नाबाद रहे. जबकि उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी 8 रन बनाकर नाबद लौटे थे. अब दूसरे दिन स्मिथ और कमिंस ने बैटिंग में सॉलिड पैर जमाए, जिससे भारतीय गेंदबाजों को उनके सामने विकेट हासिल करने में काफी समय लगा. 

स्मिथ ने ठोका रिकॉर्ड शतक 


स्मिथ ने कमिंस के साथ सातवें विकेट की साझेदारी के बीच 167 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 34वां शतक जमाया, जबकि भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 11वां शतक था. अब टीम इंडिया के सामने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 11 शतक जमाने वाले स्मिथ पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड 10 शतकों के साथ इंग्लैंड के जो रूट के नाम था. इतना ही नहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में स्मिथ ने पांचवीं बार शतक जमाया और पांचो शतक उनके बल्ले से मेलबर्न के मैदान में आए.

 


बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक:- 

6 - मैथ्यू हेडन
5 - स्टीव स्मिथ
5 - जैक्स कैलिस
4 - रिकी पोंटिंग

टेस्ट में किसी एक वेन्यू पर स्टीव स्मिथ के सबसे ज्यादा शतक:- 

5 - एमसीजी, मेलबर्न
4 - एससीजी, सिडनी
4 - गाबा, ब्रिस्बेन
3 - वाका, पर्थ


टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक :- 

11 - स्टीव स्मिथ
10 - जो रूट
8 - रिकी पोंटिंग
8 - विवियन रिचर्ड्स
8 - गैरी सोबर्स

स्मिथ ने खेली 140 रनों की पारी 


वहीं स्मिथ और कप्तान कमिंस के बीच सातवें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हई. जो कि ऑस्ट्रेलिया की सातवें या उससे कम के विकेट के लिए निभाई गई टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाड़ सबसे अधिक रनों की साझेदारी बनी. स्मिथ ने 197 गेंदों में 13 चौके और तीन चक्के से 140 रन कि पारी खेली. जबकि कमिंस ने 49  रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 450 रन से अधिक बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने क्यों बांधी आर्म में काली पट्टी , बड़ी वजह आई सामने

Virat Kohli Ban : विराट कोहली पर बैन का खतरा, बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम के साथ तगड़े पंगे पर जानिए क्या कहता है ICC का नियम? मिल सकती है कड़ी सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share