IND vs AUS : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्या स्टीव स्मिथ से छिन जाएगी ओपनिंग? ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बताया प्लान

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ की ओपनिंग पर ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कही बड़ी बात.

Profile

Shubham Pandey

ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट मैच में आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट मैच में आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ

Highlights:

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की होगी सीरीज

IND vs AUS : भारत के खिलाफ ओपनिंग से हटाए जा सकते हैं स्टीव स्मिथ

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है. इसको लेकर तमाम दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं कि भारत इस बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक लगा सकता है. मगर ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपने छह खिलाड़ियों के नाम पक्के करते हुए बताया कि भारत के खिलाफ उनका बैटिंग ऑर्डर कैसा हो सकता है.

 

डेविड वॉर्नर के बाद स्मिथ ने संभाली ओपनिंग में जिम्मेदारी 


ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से जबसे डेविड वॉर्नर ने संन्यास लिया है तो स्टीव स्मिथ अपनी टीम के लिए ओपनिंग में जिम्मेदारी निभाते नजर आए हैं. जबकि नंबर चार पर कैमरन ग्रीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 174 रनों की नाबाद मैराथन पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बल्लेबाजों को लेकर सेन रेडियो से बातचीत में कहा,

 

भारत के खिलाफ सीरीज पर हमारी नजर बनी हुई है. अभी तक इसे लेकर हमने कोई कड़ा फैसला नहीं लिया है. सिडनी में हमारे बीच काफी बातचीत हो चुकी है कि हम गर्मियों के लिए कैसा प्लान बना सकते हैं. जाहिर सी बात है कि अगर स्मिथ को हम नीचे शिफ्ट करते हैं तो किसी अन्य को टॉप आर्डर में जगह लेनी होगी.कैमरन ग्रीन ने नंबर चार पर शानदार खेल दिखाया है. इसलिए ऐसे खिलाड़ी हमारे पास काफी विकल्प पैदा करते हैं. मगर फिलहाल कुछ भी पक्का और निश्चित नहीं है.


कोच ने इन 6 बल्लेबाजों पर जताया विश्वास 


टेस्ट क्रिकेट में अभी तक मध्यक्रम में खेलने वाले स्टीव स्मिथ हालांकि ओपनिंग में अभी तक कुछ दमदार नहीं कर सके हैं. जबकि कैमरन ग्रीन खुद को साबित कर चुके हैं. जिससे ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती लाइनअप में स्टीव स्मिथ के साथ उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श शामिल हैं. ऐसे में स्मिथ को ओपनिंग को लेकर कोच ने अंत में कहा,

 

हमने इस बारे में बात की है और हम अभी भी सर्वश्रेष्ठ छह बल्लेबाजों में विश्वास करते हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : 'सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है', भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने केएल राहुल का नाम लेकर ये क्या कह दिया ?

'पाकिस्तान को हम फिर से हराएंगे', अमेरिका के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने ही बाबर आजम की टीम को चेताया, दिया ये बेबाक बयान

AFG vs NZ Test: ग्रेटर नोएडा के लिए अब अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी मुश्किल, ICC लगाएगा बैन! जवागल श्रीनाथ की रिपोर्ट से होगा फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share