रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह के भारत का अगला कप्तान बनने पर सुनील गावस्कर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वो ऐसा आदमी है जो आपको दबाव में...

Sunil Gavaskar on Bumrah : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की हार के बाद सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने पर कही बड़ी बात.

Profile

Shubham Pandey

Sunil Gavaskar and Jasprit Bumrah

Sunil Gavaskar and Jasprit Bumrah

Highlights:

Sunil Gavaskar on Bumrah : बुमराह के कप्तानी में पर्थ टेस्ट जीती थी टीम इंडिया

Sunil Gavaskar on Bumrah : रोहित शर्मा के बाद कौन होगा अगला कप्तान ?

Sunil Gavaskar on Bumrah : सुनील गावस्कर ने बुमराह के नाम पर लगाई मुहर

Sunil Gavaskar on Bumrah : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पर्थ टेस्ट मैच में जीत से आगाज किया. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने जैसे ही कप्तानी का भार संभाला उसके बाद टीम इंडिया को दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. जिससे भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हार मिली. अब रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाने पर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया. 

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाने पर सुनील गावस्कर ने चैनल 7 से बातचीत में कहा, 

टीम इंडिया की कप्तानी के लिए वो अगला व्यक्ति हो सकता है. मेरे हिसाब से वही होगा. क्योंकि बुमराह हमेशा आगे बढ़कर लीड करता है. उसके अंदर कप्तानी के बेहतरीन छवि है. लेकिन वो एक ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो किसी पर दबाव डाल सके. जबकि कभी-कभी ऐसे कप्तान होते हैं, जो आप पर बहुत अधिक प्रेशर डाल देते हैं. 


सुनील गावस्कर ने बुमराह की कप्तानी को लेकर आगे कहा, 

बुमराह के मामले में अगर आप देखेंगे तो यहीं पायेंगे कि वह दूसरों से बस एक चीज की उम्मीद करता है कि वो व्यक्ति अपना काम करे. क्योकि उसी काम की वजह से खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में सेलेक्ट हुआ है. वो किसी पर दबाव नहीं डालते और मिड ऑफ व मिड ऑन से खड़े होकर उन्होंने गेंदबाजों को अच्छे से गाइड किया. मेरे हिसाब से अगर वह जल्दी कमान संभाल ले तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा.

वहीं 37 साल के हो चुके रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे की समाप्ति के साथ उनका टेस्ट करियर भी समाप्त माना जा रहा है. रोहित शर्मा अब अगले माह आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंग. लेकिन बीसीसीआई जल्द ही उनके उत्तराधिकारी के रूप में एक अन्य खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी के लिए तैयार करना चाहेगी. जिसमें बुमराह का नाम सबसे आगे चल रहा है. 

ये भी पढ़ें: 

'विराट कोहली ने अपनी प्रतिष्ठा खो दी है', RCB के पूर्व हेड कोच ने कसा तंज, कहा- BGT में तुमने जो...

'रोहित शर्मा को अब बिल्कुल भी टेस्ट नहीं खेलना चाहिए, उन्होंने सिडनी में गलत फैसला लिया', भारत के दिग्गज क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share