IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में 10 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. एडिलेड के मैदान में टीम इंडिया दूसरी पारी में 175 पर सिमट गई और उसने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रन का ही लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीत हासिल की. मगर भारत के लिए एडिलेड के मैदान में एक भी विकेट नहीं हासिल करने वाले हर्षित राणा को लेकर सवाल खड़ा हो गया. जिनके समर्थन में रोहित शर्मा नजर आए.
ADVERTISEMENT
हर्षित राणा पर रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पर्थ टेस्ट मैच डेब्यू के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन पिंक बॉल से वह भटक गए और एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हर्षित राणा को लेकर कहा,
हर्षित राणा ने पर्थ टेस्ट मैच में भी कुछ गलत नहीं किया था. जबकि एडिलेड में भी उसने कोई लगती नहीं की है. इसलिए जब एक खिलाड़ी कुछ गलत नहीं कर रहा है तो हम उसे कैसे बाहर कर सकते हैं. उसके पास दिल है और उसका जिगरा बड़ा है.
एडिलेड में 10 विकेट से हारा भारत
वहीं मैच की बात करें तो हर्षित राणा अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच ही खेल रहे थे. उन्होंने एडिलेड के मैदान में 16 ओवर तक गेंदबाजी की लेकिन 86 रन देकर एक भी विकेट नहीं चटका सके. यही कारण है कि अब ब्रिसबेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से हर्षित राणा की जगह आकाशदीप को खिलाने पर सवाल उठने लगे हैं. टीम इंडिया के लिए एडीलेड के मैदान चार-चार विकेट सिराज और जसप्रीत बुमराह ही ले सके. जबकि बल्लेबाजी में कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं जड़ सका.
ये भी पढ़ें :-