विराट कोहली का मेलबर्न एयरपोर्ट पर झगड़ा, ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया की हरकत पर खोया आपा, भारतीय स्‍टार के परिवार से जुड़ा है पूरा मामला

विराट कोहली का मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया से झगड़ा हो गया.

Profile

किरण सिंह

विराट कोहली (फोटो क्रेडिट:channel 7 )

विराट कोहली (फोटो क्रेडिट:channel 7 )

Highlights:

विराट कोहली का मेलबर्न एयरपोर्ट पर झगड़ा

ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया से हुई बहस

टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच के लिए मेलबर्न पहुंच गई है. इस दौरान विराट कोहली का मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्‍ट्रेलियाई पत्रकार से झगड़ा हो गया. ऑस्‍ट्रलियाई मीडिया की हरकत पर कोहली ने अपना आपा खो दिया, जिसके बाद उनकी नोंकझोंक हो गई. ऑस्‍ट्रेलिया पत्रकार से झगड़ा कोहली के परिवार से जुड़ा है. दरअसल कोहली जब मेलबर्न एयरपोर्ट से बाहर आ रहे थे, उस वक्‍त ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया का कैमरा कोहली और उनके परिवार की तरफ घूम गया.

कोहली ने पहले तो उनसे उनके परिवार की फोटो ना लेने की अपील की. उन्‍होंने काफी अपील की, मगर ऑस्‍ट्रेलियाई  मीडिया उनसे इसी बात को लेकर बहस करने लगा, जिस पर कोहली ने अपना आपा खो दिया. 

दरअसल जब कोहली परिवार के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे. उस वक्‍त ऑस्‍ट्रेलियाई चैनल 7 के पत्रकार स्‍कॉट बोलैंड से बात कर रहे थे. उन्‍होंने जैसे ही कोहली को एयरपोर्ट से निकलते देखा तो उनका पूरा फोकस कोहली पर आ गया. वो कोहली का वीडियो  रिकॉर्ड करने लगे. उस वक्‍त कोहली के साथ उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा और उनके  दोनों बच्‍चे वामिका और अकाय भी थे. 

 

कोहली ने गुस्‍से में क्‍या कहा?

कोहली ने ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया से बात की. उन्‍होंने पत्रकारों को कहा कि वो सिर्फ उनका वीडियो लें, उनके परिवार का नहीं. इस मुद्दे को लेकर मीडिया और कोहली के बीच तीखी बहस हुई और इसके बाद कोहली वहां से चले गए. चैनल  7 के अनुसार बहस के बाद कोहली वहां से चले गए और फिर वापस मुड़कर कुछ और बातें की. एयरपोर्ट पर कोहली ने ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया से कहा- 

बच्‍चों के साथ, मुझे कुछ प्राइवेसी की जरूत है. मुझसे बिना पूछे आप वीडियो नहीं बना सकते. 

भारतीय टीम गुरुवार की सुबह बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के लिए मेलबर्न पहुंची. जिसके बाद से कोहली काफी चर्चा में हैं. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्‍ट खेला जाएगा. इस सीरीज में कोहली काफी संघर्ष कर रहे हैं. पर्थ टेस्‍ट में उनकी बल्‍ले से सेंचुरी निकली थी, मगर एडिलेड और गाबा में वो फ्लॉप रहे. उन्‍होंने चार पारियों में कुल 26 रन बनाए. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. दोनों के बीच गाबा टेस्‍ट ड्रॉ रहा था.

ये भी पढ़ें: 

रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास लेने की वजह आई सामने, पर्थ टेस्ट में इस घटना से छलनी हो गया था दिग्गज स्पिनर का दिल!

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत लौटे आर अश्विन, भारतीय दिग्‍गज को लेने एयरपोर्ट पहुंचा परिवार, दिल जीतने वाला Video वायरल

Exclusive: 'आर अश्विन को मेलबर्न टेस्‍ट में मिल सकता था मौका, मगर उन्‍होंने...', स्‍टार स्पिनर के रिटायरमेंट पर भारतीय दिग्‍गज का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share