विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में शतक ठोका था. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में पांच रन पर आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में नॉटआउट 100 रन ठोक दिए थे. कोहली ने टीम इंडिया की 295 रन से जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी, मगर एडिलेड टेस्ट में वो उस लय को बरकरार नहीं रख पाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. दोनों पारियों को मिलाकर कोहली ने कुल 18 रन ही बनाए. उनका ना चलना भी एडिलेड में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह बनी.
ADVERTISEMENT
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. टीम की इस करारी हार के बाद कोहली को टीम से बाहर किए जाने की भी मांग होने लगी थी, मगर अब भारतीय स्टार को एडिलेड में खराब प्रदर्शन की हार का शामियाजा भुगतना पड़ा.
कोहली को ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले झटका
ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले कोहली को बुधवार को बुरी खबर मिली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा और उससे पहले आईसीसी की ताजा जारी मैंस टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में उन्हें भारी नुकसान हो गया है. खराब प्रदर्शन के चलते वो छह स्थान फिसल गए हैं और वो अब 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एक स्थान के फायदे के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली से आगो सिर्फ बाबर की नहीं है, बल्कि सलमान आगा भी है. वो भी एक स्थान के फायदे के साथ 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
टॉप पोजीशन पर बड़ा उलटफेर
आईसीसी मेंस टेस्ट बैटर रैकिंग की बात करें तो टॉप पोजीशन पर बड़ा उलटफेर हुआ है. हैरी ब्रूक दुनिया के नए नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने हमवतन इंग्लैंड के जो रूट से नंबर एक का ताज छीन लिया है. जो रूट दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं एडिलेड टेस्ट में भारत के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले ट्रेविस हेड छह स्थान के फायदे के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस एक स्थान के फायदे के साथ छठे स्थान और साउथ अफ्रीका के टेंबा बावूमा तीन स्थान के फायदे के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
रोहित टॉप 30 से बाहर
न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल तीन स्थान फिसलकर 8वें और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी तीन स्थान के नुकसान के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गए. पाकिस्तान के साउद शकील 10वें स्थान पर बरकरार हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एडिलेड टेस्ट में खराब प्रदर्शन का नुकसान हुआ है. वो टॉप 30 से बाहर हो गए हैं. 5 स्थान के नुकसान के साथ वो 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: