IND vs AUS BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए रोहित शर्मा की टीम ब्रिस्बेन पहुंच गई है. इस मुकाबले से पहले कप्तान रोहित पर एक साथ दो आफत टूट पड़ी है. उनके सामने दो परेशानी खड़ी हो गई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उन्हें उन परेशानियों को लेकर सतर्क भी किया है.
कैफ का मानना है कि रोहित शर्मा दबाव में हैं, क्योंकि अब उन्हें बतौर बल्लेबाज रन बनाने और बतौर कप्तान सावधानी के साथ जसप्रीत बुमराह का इस सीरीज में इस्तेमाल करने की दोहरी जिम्मेदारी उठानी होगी. जहां रोहित एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में बल्ले से फ्लॉप रहे थे. दो पारियों में उन्होंने तीन और छह रन बनाए थे. दूसरे दिन उन्हें बुमराह की चोट के डर का भी सामना करना पड़ा. बुमराह गेंदबाजी के वक्त परेशानी में दिख रहे थे. ओवर के दौरान उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट की भी जरूरत पड़ी थी.
मुश्किल में फंसे रोहित
दोनों पारियों में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद बुमराह की चोट को लेकर हर कोई डरा हुआ था, मगर बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने बाद में कंफर्म किया कि वो सिर्फ एक क्रैम्प था. मोहम्मद शमी के ना होने और कम अनुभव वाले बॉलिंग अटैक के साथ कैफ का मानना है कि रोहित को अपनी बैटिंग पर फोकस करते हुए बुमराह का अतिरिक्त सावधानी से इस्तेमाल करना होगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके कहा-
रोहित शर्मा खुद को मुश्किल स्थिति में पा रहे होंगे. उन पर रन बनाने का दबाव है और साथ ही उन्हें बुमराह के वर्कलोड पर भी नजर रखनी होगी. कप्तान अपने ट्रम्प कार्ड को ज्यादा लंबा स्पैल नहीं दे सकते, क्योंकि वो चोटिल हो सकते हैं.
रोहित इस समय बल्ले से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. पिछले छह टेस्ट में वो 8 बार सिंगल डिजिट में ही रन बना पाए. बच्चे के जन्म के कारण पर्थ टेस्ट ना खेल पाने वाले रोहित ने एडिलेड टेस्ट में वापसी की थी. भारत ने बुमराह की कप्तानी में 295 रन से सीरीज का पहला मुकाबला जीता था, मगर दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जिससे पांच मैचों की सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबर हो गई.
ये भी पढ़ें: