भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा की बैटिंग पोजीशन को लेकर काफी बहस चल रही है. रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए थे. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में वापसी की थी और नंबर छह पर बैटिंग के लिए उतरे, ताकि केएल राहुल ओपनिंग करना जारी रखे. हालांकि उनकी ये रणनीति फेल रही. रोहित दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 रन ही बना पाए और भारत ने 10 विकेट से मुकाबला गंवा दिया.
ब्रिस्बेन टेस्ट में रोहित शर्मा और केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन को लेकर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और मैथ्यू हैडन के बीच चर्चा हुई. इस मुद्दे पर दोनों की राय एक दूसरे से बिल्कुल अलग रही. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हेडन ऑन एयर ब्लंडर कर बैठे, जिसे गावस्कर ने तुरंत सुधारा और फिर हेडन ने भारतीय दिग्गज से माफी मांगी.
दूसरे टेस्ट के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर एनालिसिस में गावस्कर रोहित के ओपनिंग के पक्ष में नजर आए. उनका मानना है कि इससे भारत को मजबूत शुरुआत मिल सकती है. उनका मानना है कि राहुल को नंबर छह पर आना चाहिए. उन्होंने कहा-
मुझे लगता है कि उन्हें अगले टेस्ट में ओपनिंग करनी चाहिए, क्योंकि उन्हें गेंद का बल्ले पर आना पसंद है. इस पारी को कोई भी समझ सकता है, क्योंकि वो काफी समय से नहीं खेले थे और पिछले मैच में राहुल और जायसवाल ने 200 रन की साझेदारी की थी, लेकिन राहुल निचले क्रम में आकर दूसरी नई गेंद का सामना कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि भारत अगले मैच में इतनी अच्छी बल्लेबाजी करेगा कि राहुल दूसरी नई गेंद का सामना करेंगे.
हेडन की राल गावस्कर के बिल्कुल उलट है. उन्होंने एडिलेड की हार के बावजूद जल्दबाजी में बदलाव ना करने की सलाह दी. उन्होंने तकनीकी रूप से मजबूत" केएल राहुल को बतौर ओपनर सपोर्ट किया. उनका कहना है-
मैं थोड़ा और जिद्दी हो जाऊंगा. मैं इस स्तर पर बदलाव नहीं करुंगा. मुझे पता है कि आप टॉप तीन में बेहतर परिणाम चाहते हैं, लेकिन पर्थ में मैंने जो देखा, तकनीकी रूप से, राहुल द्रविड़ वहीं हैं, उन्हें बस इसे लंबे समय तक करने की जरूरत है.
इसके तुरंत बाद गावस्कर ने हेडन की गलती को पॉइंट करते हुए उसे सुधारा और कहा-
मुझे बहुत अच्छा लगेगा अगर यह राहुल द्रविड़ हो, जैसा कि आपने कहा, मगर ये केएल राहुल हैं.
हेडन ने इसके बाद माफी मांगी और कहा कि एडिलेड ओवल में द्रविड़ का दोहरा शतक उन्हें अब भी परेशान करता है. उन्होंने कहा-
माफ करें, केएल राहुल. मैं उस वक्त के बारे में सोच रहा था, जब एडिलेड में उन्होंने अपना दबदबा बनाया था. 2003-04 सीरीज में हमें झटका दिया था. ये मेरे लिए अभी भी बुरा सपना है.
2003-04 में द्रविड़ ने 233 रन की मैराथन पारी खेली थी. उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण के साथ 303 रन की पार्टनरशिप की थी. द्रविड़ ने 446 बॉल की अपनी पारी में 23 चौके और एक छक्का लगाया था.
ये भी पढ़ें: