बड़ा खुलासा: RCB ने चहल, रबाडा, स्टार्क जैसे खिलाड़ियों को IPL मेगा नीलामी में किया था टारगेट, पूरी लिस्ट आई सामने

बड़ा खुलासा:  RCB ने चहल, रबाडा, स्टार्क जैसे खिलाड़ियों को IPL मेगा नीलामी में किया था टारगेट, पूरी लिस्ट आई सामने
आरसीबी खिलाड़ियों की लिस्ट

Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लिस्ट लीक हो चुकी है

टीम ने नीलामी से पहले 12 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की थी

इसमें कई बड़े नाम थे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के बाद जो टीम बनाई है उससे फ्रेंचाइज के फैंस खुश नहीं हैं. नीलामी के दौरान टीम ने जिस एक खिलाड़ी के लिए पूरी जान लगा दी वो वेंकटेश अय्यर थे जिन्हें टीम अंत में ले नहीं पाई. फ्रेंचाइज ने जिस खिलाड़ी को सबसे महंगा खरीदा वो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड थे जिन्हें 12.50 करोड़ में टीम ने खरीदा. 2 हफ्ते बीत चुके हैं और आरसीबी ने अब नीलामी से पहले की गई अपनी प्लानिंग को लेकर एक वीडियो रिलीज किया है. टीम इस दौरान 12 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार कर रही थी. कोचिंग स्टाफ और अन्य सदस्यों ने मिलकर ये लिस्ट तैयार की थी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

 

रिटेन किए गए खिलाड़ियों में विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल था. तीनों को नंबर 1, 4 और 11 पर रखा गया था. ऐसे में टीम को एक विदेशी ओपनर की जरूरत थी और फिर उन्होंने फिल सॉल्ट को खरीदा. सॉल्ट को टीम ने 11.50 करोड़ में लिया जो लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे. लेकिन टीम को वेंकटेश अय्यर भी चाहिए थे लेकिन उन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीद लिया. अंत में उन्हें देवदत्त पडिक्कल को चुनना पड़ा.

आरसीबी का मिडिल ऑर्डर


पांचवें नंबर पर टीम ने 5 विदेशी खिलाड़ियों को टारगेट किया था. इसमें डेविड मिलर, लियम लिविंग्सटोन, टिम डेविड, डोनोवन फेरेरा और रोवमैन पॉवेल शामिल  थे. लेकिन सिर्फ लिविंग्स्टोन को 8.75 करोड़ और डेविड को 3 करोड़ में ले पाई. नंबर 6 पर टीम ने भारतीय विकेटकीपर जितेश शर्मा को रखा था और इसके लिए टीम ने उइनपर 11 करोड़ लुटाए जब पंजाब ने आरटीएम का इस्तेमाल किया.

नंबर 7 पर उन्होंने भारतीय बैटर क्रुणाल पंड्या को रखा था. इसके अलावा दो और खिलाड़ी थे जो स्वास्तिक चिकारा और मनोज भंडगे हैं. 

पेस बैटरी

इसके बाद 8वें नंबर टीम ने कगिसो रबाडा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस, नुवान थुसारा को रखा था. अंत में टीम कामयाब हुई और टीम ने हेजलवुड और थुसारा को लिया. इसके अलावा टीम ने लूंगी एनगिडी और रोमारिया शेफर्ड को भी खरीदा. 

भारतीय पेसर्स की सूची में फ्रेंचाइज ने टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रसीख सलाम को रखा था. और टीम ने भुवी को 10.75 करोड़ और सलाम को 6 करोड़ में खरीदा. 

ये भी पढ़ें: 

टिम पेन का चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों ट्रेविस हेड ने जस्टिन लैंगर की कोचिंग में नहीं बनाए रन, लगाए बड़े आरोप

अंपायर को गाली देना पड़ा भारी, वनडे मुकाबले में इस क्रिकेटर ने की ऐसी हरकत, मिली भारी सजा