न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जीत रावल महज सात मिनट से सबसे धीमी फर्स्ट क्लास सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से बच गए. उन्होंने अपना शतक 551 मिनट और 366 गेंदों में पूरा किया. न्यूजीलैंड की टीम से बाहर चल रहे जीत रावल प्लंकेट शील्ड में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट की तरफ से खेल रहे हैं. सेंट्रल स्टैग्स के खिलाफ रावल करीब 9 घंटे क्रीज पर टिके रहे. ओपनर जीत रावल ने भले ही काफी धीमा शतक लगाया, मगर उनकी इसी धीमी पारी ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट की हार को टाल दिया और पहली पारी में महज दो रन बनाने वाले रावल मैच ड्रॉ कराने में सफल रहे.
वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बचा
36 साल के रावल ने 215 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद उन्होंने चौथे दिन लंच के बाद अपना शतक पूरा किया. क्रीज पर अपने 551वें मिनट में 366वीं गेंद पर उन्होंने अपने 100 रन पूरे किए. सात मिनट की वजह से उनके नाम सबसे धीमे फर्स्ट क्लास शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज नहीं हो पाया, जो पाकिस्तान के मुदस्सर नज़र के नाम दर्ज हैं. 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ मुदस्सर नज़र ने 557 मिनट में शतक लगाया था, जो अभी भी सबसे धीमे फर्स्ट क्लास शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
घरेलू फर्स्ट क्लास स्तर पर केवल पूर्व भारतीय बल्लेबाज सदागोपन रमेश का 2001 में तमिलनाडु के लिए 556 मिनट का शतक रावल से धीमा था. रावल ने 2016-2020 के बीच 24 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने एक शतक के साथ 1000 से ज्यादा रन बनाए. ये उनका 22वां फर्स्ट क्लास शतक है.
सबसे धीमा फर्स्ट क्लास शतक