Virat Kohli: बल्लेबाजी तो छोड़िए, कैच पकड़ने में भी विराट कोहली की खुली पोल, सबसे ज्यादा बार हाथ से निकली गेंद, बाबर आजम पूर्व कप्तान से बेहतर

Virat Kohli Drop Catches: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे लेकिन इस दौरान विराट बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे और साथ में फील्डिंग में भी उन्होंने कई ड्रॉप कैच किए.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

उस्मान ख्वाजा का स्लिप में कैच लेते विराट कोहली

Highlights:

Virat Kohli Drop Catches: विराट कोहली लगातार कैच छोड़ रहे हैं

BGT: भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गई

Border- Gavaskar Series: पर्थ टेस्ट में पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे

Virat Kohli Drop Catches: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में की जाती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि विराट अपनी फिटनेस को कभी हल्के में नहीं लेते. अगर बल्लेबाजी में विराट अच्छा नहीं कर पाते तो वो फील्डिंग में कुछ ऐसा कर देते हैं कि फैंस हैरान रह जाते हैं. लेकिन बल्ले के साथ खराब फॉर्म के बाद अब विराट कैच भी काफी ज्यादा छोड़ने लगे हैं 

कैच छोड़ने में सबसे आगे विराट

साल 2019 से लेकर अगस्त 2024 तक विराट कोहली ने कुल 36 कैच ड्रॉप किए हैं. ऐसे में वो इस दौरान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच ड्रॉप करने वाले क्रिकेटर हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट के दौरान भी विराट की फील्डिंग देख उस वक्त फैंस हैरान रह गए जब उन्होंने मार्नस लाबुशेन का कैच ड्रॉप कर दिया. ये तीसरे ओवर में हुआ. साल 2011 के बाद से कम से कम 100 मौकों पर विराट दूसरे सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले क्रिकेटर हैं.

बाबर से भी आगे

वहीं साल 2022 से लेकर अब तक कम से कम 20 मौकों पर विराट कोहली ने सबसे ज्यादा कैच छोड़े हैं. विराट को इस दौरान कुल 26 मौके मिले जिसमें उन्होंने 9 कैच छोड़े और उनका ड्रॉप प्रतिशत 34.61 का है. इसमें बाबर आजम का भी नाम हैं लेकिन बाबर को 25 मौके मिले और उन्होंने कुल 8 छोड़े. बाबर का ड्रॉप प्रतिशत 32 का है.

रोहित शर्मा भी लिस्ट में शामिल

बता दें कि साल 2019 से लेकर अब तक वाली सूची में दूसरे नंबर पर रोहित हैं जिन्होंने कुल 33 कैच छोड़े हैं. इसके बाद 16 ड्रॉप कैचों के साथ सिराज, 13 ड्रॉप कैचों के साथ चौथे नंबर पर चहल और आखिरी नंबर पर 12 कैच छोड़ने वाले श्रेयस अय्यर है. 

बल्ले से भी फ्लॉप

बता दें कि विराट कोहली पहले ही बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं. विराट कोहली लंबे समय से टेस्ट में शतक नहीं बना पाए हैं. विराट कोहली ने हाल ही घर पर खेली गई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान 3 मैचों में 93 रन बनाए थे. ऐसे में पर्थ टेस्ट से पहले उनकी तैयारी देख कहा जा रहा था कि ये बल्लेबाज पहले ही मैच में धमाका करेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और विराट सस्ते में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में अब फैंस को विराट से दूसरी पारी में उम्मीद है.
 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share