विराट कोहली और ऑस्‍ट्रेलियाई महिला पत्रकार की तीखी झड़प का Video आया सामने, अब समझ आएगी मेलबर्न एयरपोर्ट की घटना की सच्चाई

मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली की ऑस्‍ट्रेलियाई महिला पत्रकार से तीखी बहस हो गई. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की एक हरकत पर कोहली अपना आपा खो बैठे और उनका पारा चढ़ गया था.

Profile

किरण सिंह

ऑस्‍ट्रेलियाई पत्रकार से बातचीत करते विराट कोहली

ऑस्‍ट्रेलियाई पत्रकार से बातचीत करते विराट कोहली

Highlights:

मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली की झड़प

ऑस्‍ट्रेलियाई महिला पत्रकार से हुई बहस

विराट कोहली की मेलबर्न एयरपोर्ट पर एक चैनल की महिला पत्रकार से झड़प हो गई, जिसका वीडियो सामने आ गया है. दरअसल भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया गुरुवार  की सुबह मेलबर्न पहुंच गई. इस दौरान मेलबर्न एयरपोर्ट पर कोहली की ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया से तीखी बहस हो गई. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की एक हरकत पर कोहली अपना आपा खो  बैठे थे और उनका पारा चढ़ गया था. 

वायरल वीडियो में कोहली एयरपोर्ट पर महिला पत्रकार से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल मेलबर्न एयरपोर्ट से जब कोहली बाहर निकल रहे थे तो ऑस्‍ट्रेलिया मीडिया का कैमरा उनकी तरफ घूम गया. उस वक्‍त उनके साथ उनका परिवार भी था और हर कोई इससे अच्‍छे से वाकिफ हैं कि कोहली अपन परिवार को लाइमलाइट से बचाने  की कोशिश करते हैं, ताकि उनका परिवार परेशान ना हो. बस मेलबर्न एयरपोर्ट पर भी उन्‍होंने यही कोशिश की. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया को उनके परिवार की फोटो ना लेने की अपील की. जिस वजह से उनकी एक चैनल की महिला पत्रकार से बहस भी हो गई.

क्‍या है पूरा माजरा?

कोहली ने पत्रकार को कहा कि वो सिर्फ उनका वीडियो लें, उनके परिवार का नहीं.दोनों के बीच तीखी बहस हुई. महिला पत्रकार से बात करके कोहली वहां से आगे बढ़े और फिर वापस मुड़कर उन्‍होंने कुछ और बातें की. उन्‍होंने  कहा- 

 बच्‍चों के साथ, मुझे कुछ प्राइवेसी की जरूत है. मुझसे बिना पूछे आप वीडियो नहीं बना सकते. 

 

 

कोहली और महिला पत्रकार की बहस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. हैं. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्‍ट खेला जाएगा. इस सीरीज में कोहली काफी संघर्ष कर रहे हैं. पर्थ टेस्‍ट में उनकी बल्‍ले से सेंचुरी निकली थी, मगर एडिलेड और गाबा में वो फ्लॉप रहे. उन्‍होंने चार पारियों में कुल 26 रन बनाए. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. दोनों के बीच गाबा टेस्‍ट ड्रॉ रहा था.

ये भी पढ़ें: 

रविचंद्रन अश्विन अब इस रोल में आएंगे नजर! ब्रिस्बेन टेस्ट में अचानक संन्यास का ऐलान करने के बाद किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली का मेलबर्न एयरपोर्ट पर झगड़ा, ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया की हरकत पर खोया आपा, भारतीय स्‍टार के परिवार से जुड़ा है पूरा मामला

रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास लेने की वजह आई सामने, पर्थ टेस्ट में इस घटना से छलनी हो गया था दिग्गज स्पिनर का दिल!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share