विराट कोहली ने टीम इंडिया के एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद बड़ा फैसला लिया, जिसकी सुनील गावस्कर ने भी तारीफ की. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड में 10 विकेट से मात दी. इसी के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. रविवार को एडिलेड में हार के तुरंत बाद कोहली नेट्स में उतरे और ताबड़तोड़ बैटिंग की. पर्थ में शतक लगाने वाले कोहली पिंक बॉल टेस्ट में अच्छे फार्म में नजर नहीं आए. पहली पारी में उन्होंने सात रन और दूसरी पारी में महज 11 रन ही बना पाए थे.
ADVERTISEMENT
मैच खत्म होने के तुरंत बाद कोहली ने अपना एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया और ब्रिस्बेन टेस्ट की तैयारी में जुट गए. उन्होंने नेट्स में कदम रखा. मैच के तुरंत बाद ब्रिस्बेन की तैयारी शुरू करने के कोहली के फैसले की गावस्कर ने भी तारीफ की. उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा कि वो टीम के बाकी मेंबर्स में भी ऐसा ही डेडिकेशन देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा-
आज नेट पर जाकर उन्होंने अपने डेडिकेशन दिखाया, लेकिन मैं बाकी सभी से यही देखना चाहता हूं. उन्होंने रन नहीं बनाए. भारत के लिए उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया, उस पर उन्हें बहुत गर्व है. उन्होंने इस मैच में रन नहीं बनाए हैं, इसलिए वे नेट पर हैं. वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, पसीना बहा रहा हैं और यही आप देखना चाहते हैं. उसके बाद अगर आप आउट हो जाते हैं, तो कोई समस्या नहीं है, क्योंकि खेल इसी के बारे में है.
आप एक दिन रन बनाएंगे, एक दिन विकेट लेंगे, अगले दिन नहीं, लेकिन आपको कोशिश करनी होगी. वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वो कोशिश कर रहे हैं और इसलिए मुझे हैरानी नहीं होगी, अगर वह अगले मैच में रन बनाए.
टेस्ट में कोहली के लिए ये साल कुल खास अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 8 मैचों में 26.64 की औसत से 373 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-