भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल को आउट दिए जाने पर बवाल हुआ. मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने उन्हें नॉट आउट दिया था लेकिन थर्ड अंपायर शरफुदौला ने कई रिप्ले देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में फैसला दिया. जायसवाल को पैट कमिंस की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट दिया गया. रिप्ले में हालांकि स्निकोमीटर में किसी तरह की हलचल नहीं दिखी थी. लेकिन थर्ड अंपायर ने गेंद की लाइन में बदलाव देखने के बाद मैदानी अंपायर के फैसले को बदल दिया. अब भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में स्निको को संभाल रही कंपनी की तरफ से बयान आया है. इसमें कहा गया है कि गेंद के जायसवाल के ग्लव्ज के पास से गुजरने पर कोई आवाज नहीं आई थी.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स वेबसाइट कोड स्पोर्ट्स ने स्निको को चलाने वाली कंपनी BBG Sports के वारेन ब्रेनन से इस बारे में बात की. उन्होंने समझाया कि क्यों स्निको में आवाज नहीं आई. ब्रेनन ने कोड स्पोर्ट्स से कहा, 'वह ग्लांस शॉट था जहां पर कोई आवाज नहीं आई इसलिए स्निको में केवल आसपास के माहौल का शोर ही दर्ज हुआ. मैंने ऑडियो डायरेक्टर से बात की थी और उन्होंने कहा कि कोई आवाज नहीं थी. हो सकता है कि केवल हॉटस्पॉट से ही इस मामले का हल निकल पाता.'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज हॉटस्पॉट तकनीक इस्तेमाल नहीं हो रही. यह काफी महंगी पड़ती है और यह भी फूलप्रूफ नहीं है. जब यह इस्तेमाल होती थी तब भी काफी विवाद हुए थे.
रोहित शर्मा ने जायसवाल के आउट होने पर क्या कहा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जायसवाल को आउट दिए जाने पर किसी तरह विवाद नहीं किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब निकाला जाए क्योंकि तकनीक ने कुछ भी नहीं दिखाया लेकिन आंखों से ऐसा लग रहा था गेंद उसे छूकर निकली है. मुझे नहीं पता कि अंपायर तकनीक का उपयोग कैसे करना चाहते हैं, लेकिन पूरी निष्पक्षता से मुझे लगता है कि उन्होंने गेंद को छुआ था. यह उस तकनीक के बारे में है जिसके बारे में हम सभी जानते हैं कि वह 100 प्रतिशत नहीं है.
पैट कमिंस का जायसवाल के विकेट पर बयान
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने कहा, ‘यह साफ लग रहा था कि उसने गेंद को हिट किया है. हमने आवाज सुनी और गेंद की दिशा में बदलाव भी देखा. इसलिए यह पूरी तरह से साफ था कि उसने गेंद को हिट किया. हमने जैसे ही रिव्यू लिया आप देख सकते हैं कि उसने अपना सिर झुका दिया था. यह दिखाता था कि कि उसने गेंद को हिट किया है. आप स्क्रीन पर भी देख सकते थे कि उसने गेंद को हिट किया है.’
- IND vs AUS: आर अश्विन का मेलबर्न में टीम इंडिया की हार के बीच तगड़ा नुकसान हुआ, रिटायरमेंट के 12 दिन में टूट गया गुरुर
- 'यह एक नशा है', ऋषभ पंत के छक्का उड़ाने के चक्कर में आउट होने पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- सिस्टम के अंदर...