R Ashwin Retirement: आर अश्विन ने छोड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट तो यशस्वी जायसवाल हो गए भावुक, रुंधे गले से बोले- भरोसा नहीं हो रहा, देखिए Video

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट का पर्दे के पीछे का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें दिखाया गया कि इस दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास के ऐलान के बाद कैसे चीजें हुईं और खिलाड़ियों का कैसा रिएक्शन रहा.

Profile

SportsTak

आर अश्विन के साथ यशस्वी जायसवाल.

आर अश्विन के साथ यशस्वी जायसवाल.

Highlights:

आर अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान किया.

आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केवल एडिलेड टेस्ट में ही खेल पाए.

आर अश्विन विकेट के लिहाज से भारत के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट का पर्दे के पीछे का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें दिखाया गया कि इस दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास के ऐलान के बाद कैसे चीजें हुईं और खिलाड़ियों का कैसा रिएक्शन रहा. इस वीडियो में सामने आया कि यशस्वी जायसवाल अश्विन के संन्यास के बाद भावुक हो गए. वे दोनों पास में ही बैठे होते हैं. बीसीसीआई के वीडियो में जायसवाल कहते सुनाई देते हैं कि उन्हें इस बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा है कि अश्विन का संन्यास हो गया. इस दौरान उनका गला रुंध जाता है. वहीं शुभमन गिल खामोशी से बैठे हुए दिखाई देते हैं. उनके चेहरे के हावभाव बताते हैं कि वे उदास हैं.

अश्विन ने संन्यास के बाद टीम ड्रेसिंग रूम में फेयरवेल स्पीच भी दी. इसमें उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे 2011-12 की बात है जब वे पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए थे. इसके बाद सचिन तेंदुलकर चले गए, राहुल द्रविड़ चले गए. आज उनके जाने का समय है. अश्विन ने बताया, 'मैं पिछले चार साल से सोच रहा था कि टीम के लिए मैं कितना महत्व रखता हूं, कितनी मदद कर सकता हूं, कैसे उनका साथ दे सकता हूं. मैं कल सुबह फ्लाइट लेकर घर चला जाऊंगा.'

अश्विन भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज

 

अश्विन ने भारत के लिए अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद सर्वाधिक 537 टेस्ट विकेट लिए हैं. आईपीएल में अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वापसी करने वाले अश्विन क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. उन्होंने 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. 38 साल के अश्विन ने एडिलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलकर एक विकेट लिया था. यह उनके करियर का आखिरी मुकाबला रहा. पिछले तीन टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं देखकर अश्विन ने शायद संन्यास का फैसला किया. पर्थ में वॉशिंगटन सुंदर को उन पर वरीयता दी गई तो ब्रिस्बेन में रवींद्र जडेजा खेले.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share