ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही यशस्वी जायसवाल ने भरी हुंकार, मैदान के पार मारी गेंद, बाल-बाल बचे लोग और स्कूली बच्चे

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से धमाकेदार शॉट्स लगाए. इस दौरान एक गेंद तो मैदान के बाहर चली गई.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

नेट्स में अभ्यास के दौरान गेंद देखते यशस्वी जायसवाल

Highlights:

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास करना शुरू कर दिया है

इस दौरान ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को नेट्स में कई कमाल के शॉट्स खेलते हुए देखा गया

भारतीय क्रिकेट टीम ने 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 0-3 से टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों के आत्मविश्वास को कहीं न कहीं झटका लगा है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल अच्छी फॉर्म में नहीं है. ऐसे में सारा जिम्मा अब युवा खिलाड़ियों पर हैं. 

 

पंत- जायसवाल ने मैदान पर की खूब मेहनत

इस बीच जिन दो खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी उसमें यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे है. दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस बीच जायसवाल और पंत को नेट्स में जमकर अभ्यास करते देखा गया. पंत ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है और खूब रन बनाए. पंत ने 99 रन और दो अर्धशतक ठोके थे. वहीं जायसवाल के लिए टेस्ट क्रिकेट शानदार रहा है. 

 

जायसवाल का धमाकेदार छक्का


नेट्स में अभ्यास करने के दौरान जायसवाल पूरे रंग में दिखे. जायसवाल ने यहां कुछ बड़े शॉट्स भी लगाए. लेकिन इस बीच एक छक्का उनका मैदान से बाहर चला गया. जायसवाल ने जो गेंद मारी वो सीधे सड़क पर जा गिरी. हालांकि उस दौरान न तो सड़क पर कोई आवाजाही थी और बच्चू का स्कूल भी खत्म हो चुका था. 

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज इसलिए भी अहम होगी क्योंकि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में 4-0 से हराना है. अगर टीम इंडिया ये कर दिखाती है तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं अगर टीम इंडिया 3-0, 3-1 या फिर 4-1 से सीरीज जीतती है तो उसे ये उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड में टेस्ट ड्रॉ करवा दे. वहीं अगर टीम 2-0 से जीत हासिल करती है तो भारत को ये उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को कम से कम एक टेस्ट में हराए. अगर टीम इंडिया 3-2 से सीरीज जीतती है तो यहां इंग्लैंड और श्रीलंका को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट जीतना होगा.

ये भी पढ़ें:

'ये ऑस्‍ट्रेलिया है', पर्थ से आई टीम इंडिया को 'धमकी', बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले बड़ी अपडेट

Breaking: भारत को मिली खुशखबरी, मोहम्‍मद शमी की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले क्रिकेट में वापसी, मैच से ठीक पहले टीम में शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share