बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया हार की कगार पर पहुंच चुकी है. इस बीच मैच में एक ऐसा विवाद हुआ जो शायद भारतीय फैंस और क्रिकेटर्स कभी नहीं भुला पाएंगे. हम यहां यशस्वी जायसवाल के विकेट की बात कर रहे हैं. जायसवाल के विकेट लेकर भारतीय फैंस के बीच काफी ज्यादा गुस्सा है. जायसवाल ने पैट कमिंस की गेंद पर लेग साइड में जाती हुई गेंद पर शॉट खेला लेकिन शॉट लगा नहीं. इसके बाद कमिंस ने अपील की और मैदानी अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर की ओर ट्रांसफर कर दिया. ऐसे में स्निको मीटर में कुछ नहीं दिखा लेकिन इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने जायसवाल को आउट दे दिया. जायसवाल का विकेट गिरते ही बवाल मच गया और फिर बल्लेबाज ने भी अंपायर से बहस की.
ADVERTISEMENT
बता दें कि स्निको वही टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से ये पता चलता कि गेंद बल्ले पर लगी है या फिर ग्लव्स पर. स्निको में अगर स्पाइक दिखता है तभी ही अंपायर आउट देता है. लेकिन जायसवाल के केस में ऐसा नहीं हुआ.
भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलिया को किया ट्रोल
इस बीच भारतीय फैंस बेहद ज्यादा गुस्से में हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को चीटर बताया है. फैंस ने साफ कहा है कि स्निको मीटर नहीं चला फिर भी आपने आउट दे दिया. ऐसा कैसे हो सकता है. सुनील गावस्कर भी इस दौरान कमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने साफ कहा कि इससे अच्छा है आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मत करो. वहीं भारतीय फैंस ने थर्ड अंपायर पर भी हमला बोला और कहा कि ये अंपायर बांग्लादेश का है. इसलिए अंपायर ने भारत से बदला निकाला है. थर्ड अंपायर का नाम शर्फुद्दौला इब्ने शाहिद है.
बता कमिंस के 71वें ओवर 5वीं गेंद की है.जायसवाल ने कमिंस की शॉर्ट पिच गेंद पर पुल की कोशिश की, मगर गेंद उनके ग्लव्स के टच होते हुए एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई. कैरी के डाइव लगाकर गेंद को लपका. कमिंस ने विकेट की जोरदार अपील की, मगर मैदान अंपायर जोएल विल्सन ने जायसवाल को नॉटआउट करार दिया.इसके बाद कमिंस ने रिव्यू लिया.वो कंफर्म थे कि गेंद जायसवाल के ग्लव्स से टच होते हुए कैरी के हाथों में गई है.