भारत और बांग्लादेश (India and Ban) के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी कमी फैंस को काफी दिनों से खल रही थी. न तो टीम अच्छा कर पा रही थी और न ही कोई गेंदबाज या फिर बल्लेबाज कमाल दिखा पा रहा था. ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में टीम के ओपनर इशान किशन ने जहां दोहरा शतक ठोका वहीं टीम इंडिया ने छठी बार अपने स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया. मेन इन ब्लू ने 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में कुल 409 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया ने भारत के बाहर अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया. इससे पहले टीम ने पोर्ट ऑफ स्पेन में बरमूडा के खिलाफ साल 2007 के 50 ओवर वर्ल्ड कप मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाए थे. ऐसे में ऐसा छठी बार हो रहा है जब टीम इंडिया ने वनडे में 400 रन का आंकड़ा पार किया है.
सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकता था भारत
भारत का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन है जो टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में बनाया था. ऐसे में टीम के पास 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था लेकिन टीम ऐसा करने से चूक गई. इशान किशन और विराट कोहली की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम ने 400 का आंकड़ा पार किया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी देखने को मिली.
धवन के ओपनिंग में एक बार फिर फेल होने के बाद क्रीज पर विराट कोहली और इशान किशन आए और दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से बांग्लादेशी गेंदबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया. इशान ने जहां 210 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 24 चौके और 10 छक्के लगाए और क्रिस गेल के सबसे तेज दोहरे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
वहीं विराट कोहली ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना 72वां शतक पूरा किया. उन्होंने 85 गेंद पर ये कमाल किया. कोहली अब इंटरनेशनल शतकों के मामले में सिर्फ सचिन से ही पीछे हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को पछाड़ा.
ADVERTISEMENT