रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दूसरे वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ये मैच नहीं जीत पाई. आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश ने इस मैच पर कब्जा कर लिया. रोहित को मैच की शुरुआत में ही अंगूठे में चोट लग गई थी जिसके चलते वो फील्डिंग नहीं कर पाए थे. वहीं ओपनिंग की बजाय वो अंत में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उस क्रिकेटर का नाम बताया है जो टीम का अगला विराट कोहली बन सकता है.
ADVERTISEMENT
सीनियर भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि, वनडे में श्रेयस अय्यर बेहतरीन फॉर्म में हैं. अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 97 गेंद पर 82 रन की पारी खेली थी. ऐसे में क्रिकबज के साथ खास बातचीत में कार्तिक ने कहा कि, अय्यर 50 ओवर फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं. और मुझे लगता है कि पिछले कुछ समय से वो धांसू फॉर्म में हैं. उन्होंने इस साल 700 से ज्यादा रन बनाए हैं और वो उनके आत्मविश्वास में भी दिखता है. वनडे क्रिकेट उन्हें पसंद है और वो कुछ गेंदों को देखने के बाद सीधा हमला करना शुरू कर देते हैं. वो काफी बेहतर ढंग से स्पिन खेलते हैं. जब वो मैदान पर बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो विरोधी टीम उनका शॉर्ट गेंद से टेस्ट करती है.
अगले विराट हैं अय्यर
कार्तिक ने आगे कहा कि, अय्यर को विराट कोहली की तरफ मैच खत्म करना होगा. हां कुछ मौकों पर वो खास नहीं कर पाए हैं और ऐसा शॉर्ट गेंद के कारण ही हुआ है लेकिन जब वो इससे पार पा लेते हैं तो मिशन पर होते हैं. वो टीम के साथ अंत तक रहना चाहते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया. वो भारतीय टीम को जीत की तरफ ले जा चुके थे. लेकिन यहां अगर उन्हें अपना नाम बनाना है तो उन्हें इन मैचों में टीम को जीत दिलानी होगी और 120-130 रन बनाने होंगे.
बता दें कि श्रेयस अय्यर ने हाल ही में शिखर धवन को पछाड़कर साल 2022 में वनडे में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. व्हाइट बॉल में इस बल्लेबाज ने 16 मैचों में कुल 720 रन ठोके हैं.
ADVERTISEMENT










