IND vs BAN: बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में भी धड़ाम हुए विराट कोहली, एक सेशन में ही टपका डाले 4 कैच, फैंस ने कहा- बहुत हो गया...

भारत और बांग्लादेश (IND and BAN) के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन चल रहा जहां टीम इंडिया पर 130 से ज्यादा रन की लीड हो गई है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और बांग्लादेश (IND and BAN) के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन चल रहा जहां टीम इंडिया पर 130 से ज्यादा रन की लीड हो गई है. भारतीय गेंदबाजों ने खूब कोशिश की लेकिन लिटन दास को रोक नहीं पाए और ये बल्लेबाज 73 रन की पारी खेल गया. टीम इंडिया ने मैच पर एक समय बेहद मजबूत पकड़ बना ली थी और ऐसा लग रहा थी बांग्लादेश की टीम 100 रन की लीड से पहले ही ऑलआउट हो जाएगी. लेकिन लिटन दास ने टीम के प्लान पर पानी फेर दिया. हालांकि लिटन को जीवनदान मिला तो इसमें विराट कोहली का भी हाथ था.

 

विराट के लिए ये टेस्ट सीरीज उतनी खास नहीं रही, ऐसे में अब फील्डिंग में भी विराट का सिक्का नहीं बोल पाया और इस क्रिकेटर ने एक के बाद एक 4 कैच टपका दिए. इसका नतीजा ये रहा कि लिटन दास इतना बड़ा स्कोर बना गए. विराट के ये चारों कैच बेहद आसान थे.

 

 

 

अक्षर के ओवर में छूटा कैच
विराट ने सबसे पहले 52वें ओवर की तीसरी गेंद पर नुरुल हसन का कैच छोड़ा. कोहली इस दौरान स्लिप में खड़े थे, बल्ले का किनारा लेकर गेंद विराट के पास गई लेकिन विराट इसे नहीं ले पाए और उन्होंने ड्रॉप कर दिया. इसके बाद इस ओवर की आखिरी गेंद पर भी ऐसा ही हुआ और विराट एक बार फिर स्लिप में खड़े थे. विराट ने इसे भी ड्रॉप कर दिया. उन्हें लगा कि ये कैच हो गया लेकिन रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद मैदान पर जा लगी थी और अंपायर ने नॉटआउट दे दिया.

 

 

 

अश्विन की गेंद पर भी छोड़ा कैच
कोहली यहीं नहीं रुके उन्होंने 59वें ओवर में भी अश्विन की गेंद पर ठीक स्लिप में एक बार फिर कैच छोड़ दिया. इस बार बल्लेबाज लिटन दास का ये कैच था. इस तरह दास ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अगर विराट ये कैच ले लेते तो दास बिना अर्धशतक जमाए पवेलियन लौट जाते लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share