भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया यहां बैकफुट पर नजर आ रही है. भारत ने अपने चारों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज गंवा दिए हैं और बांग्लादेश को इस टेस्ट पर कब्जा करने के लिए और 6 बल्लेबाजों का विकेट लेना है. क्रीज पर फिलहाल अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट की जोड़ी खेल रही है. लेकिन इससे पहले यानी की बांग्लादेश की दूसरी पारी में कुछ ऐसा हुआ जिसपर राहुल-उनादकट गुस्सा हो गए. ये सबकुछ DRS कॉल के चलते हुआ. तीसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया बांग्लादेश पर हावी थी. अश्विन, उनादकट, अक्षर और सिराज एक- एक विकेट ले चुके थे.
ADVERTISEMENT
पंत से गुस्साए राहुल
इस तरह बांग्लादेश की टीम ने 71 के कुल स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे और टीम अभी भी 16 रन से पीछे थी. हालांकि यहां जाकिर हसन क्रीज पर जम चुके थे और टीम इंडिया को इस बल्लेबाज का विकेट लेना बेहद जरूरी था. 27वें ओवर में जाकिर के पैड पर गेंद लगी और राहुल- उनादकट ने LBW के लिए अपील की. इस बीच केएल राहुल यहां कह रहे थे कि गेंद बल्ले पर लगी है लेकिन किसी तरह टीम इंडिया ने रिव्यू ले लिया. इसमें पंत का भी हाथ था. क्योंकि पंत ने ही राहुल को रिव्यू के लिए उकसाया था.
रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है. ऐसे में जाकिर बच गए. हालांकि बाद में टीम इंडिया के इस रिव्यू पर सवाल उठने लगे. इस बीच उनादकट जहां पंत के फैसले से खुश नहीं दिखे और सिर हिलाने लगे. वहीं राहुल ने भी सिर हिलाकर ये इशारा किया कि दिमाग का इस्तेमाल करो. बता दें कि टीम इंडिया के लिए तीसरा दिन बेहद खराब रहा.
तीसरे दिन जहां विराट कोहली ने लगातार 4 कैच छोड़े वहीं बल्लेबाजी में कोई भी बल्लेबाज खास नहीं कर पाया. इसको लेकर सवाल भी उठे कि आखिर टीम इंडिया इतना डिफेंसिव क्यों खेल रही है.