भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसमें बांग्लादेश के लिए ऑल राउंडर मेहदी हसन मिराज मैच विनर बने और अंत तक अकेले क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी करते हुए भारत के जबड़े से जीत छीन ली. 186 रनों के जवाब में भारत ने एक समय बांग्लादेश के 9 विकेट 136 रन पर गिरा दिए थे. मगर इसके बाद हसन (38 रन नाबाद) ने मुस्तफिजुर रहमान (10 रन नाबाद) के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी करके बांग्लादेश को रोमांचक मैच में एक विकेट से जीत दिला डाली. इस तरह हसन और रहमान के बीच हुई इस साझेदारी से ऐसा रिकॉर्ड बना. जो अभी तक वनडे क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ कोई नहीं कर सका.
ADVERTISEMENT
हसन-रहमान ने किया ये कारनामा
भारत ने पहले खेलते हुए कुल 186 रन बनाए थे और बांग्लादेश की टीम के अनुभवी स्पिनर शाकिब अल हसन ने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने नहीं दिया. इसके बाद बांग्लादेश के लिए अंत में हसन और रहमान ने जैसे ही टीम इंडिया को 51 रनों की अजेय साझेदारी से हराया. इस जोड़ी के नाम के बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया. हसन-रहमान की जोड़ी भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए सबसे अधिक रनों की साझेदारी करके मैच जीतने वाली पहली जोड़ी बन गई है. इससे पहले साल 2002 में ज़िम्बाब्वे के डगलस मारिलियर और ग्रे ब्रेंट ने 10वें विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को हराया था.
भारत के खिलाफ 1 विकेट से जीत दिलाने वाली सबसे बड़ी साझेदारी:-
51* - मेहदी मिराज और मुस्तफिजुर रहमान, 2022
24* - डगलस मारिलियर और गैरी ब्रेंट, 2002
राहुल ही जड़ सके फिफ्टी
वहीं मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहलेशाकिब अल हसन के पांच विकेट और फिर ऑल राउंडर मेहदी हसन मिराज (नाबाद 38 रन) की पारी से पहले वनडे में भारत को एक विकेट से हराकर तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. शाकिब (36 रन पर पांच विकेट) के पांच विकेट से बांग्लादेश ने के एल राहुल (73) के जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को 41.2 ओवर में 186 रन पर ढेर कर दिया था.
ADVERTISEMENT