भारत ने भले ही बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर दूसरे टेस्ट पर कब्जा कर लिया हो. लेकिन एक बार फिर टीम इंडिया के बल्लेबाज खासकर टॉप ऑर्डर की पोल खुल गई. एक समय टीम इंडिया हार की कगार पर थी लेकिन तभी अश्विन और अय्यर की जोड़ी ने पारी को संभाला और टीम इंडिया को जीत दिला दी. अश्विन और अय्यर के बीच 8वें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई. लेकिन इन सबके बीच अकेले अश्विन ने अब 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये बल्लेबाज अब 9वें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलना वाला बल्लेबाज बन गया है.
ADVERTISEMENT
अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ उस वक्त 42 रन की अहम पारी खेली जब कोई भी बल्लेबाज मीरपुर की पिच पर रन नहीं बना पा रहा था. ऐसे में अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले साल 1988 में वेस्टइंडीज के विंस्टन बेंजामिन ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 40 रन की पारी खेली थी. अश्विन ने उनसे 2 रन ज्यादा बनाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया.
भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड
इसके अलावा आर अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच 8वें विकेट के लिए चौथी पारी में भारत के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई. दोनों के बीच 71 रन की साझेदारी हुई. लेकिन पहले नंबर पर अभी भी लाला अमर सिंह और लाल सिंह की जोड़ी है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1932 में 74 रन की साझेदारी की थी.
डिफेंस पर करना था भरोसा
बता दें कि अश्विन ने बल्ले के अलावा गेंद से भी अपना अहम योगदान दिया. अश्विन ने पहली पारी में जहां 4 अहम विकेट लिए वहीं इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 2 विकेट लिए. इस प्रदर्शन के लिए अश्विन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. मैच के बाद अश्विन ने कहा कि, हमारे पास ज्यादा बल्लेबाजी नहीं बची थी. लेकिन श्रेयस ने अच्छी बल्लेबाजी की और मैंने उनका भरपूर साथ निभाया. बांग्लादेश की टीम ने अच्छी गेंदबाजी की और हमें दबाव में डाला. लेकिन हमें यहां अपनी टीम के डिफेंस पर भरोसा करना था जो अंत में काम आया.