भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh, First Odi Playing XI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत चार दिसंबर से होनी है. जिसको लेकर अब दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियां कर चुकी हैं. टीम इंडिया के लिए जहां टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की वापसी होगी. वहीं बांग्लादेश की टीम अपने घर में भारत को हराने के लिए पूरा दमखम लगा देगी. हालांकि टीम इंडिया के लिए जब रोहित शर्मा मैदान में टॉस के समय उतरेंगे तो उससे पहले प्लेइंग इलेवन (Playing XI) बनाने के लिए काफी पेचीदा फैसले लेने होंगे. क्योंकि उनके साथ ओपनिंग करने के लिए टीम में अनुभवी शिखर धवन और केएल राहुल दोनों शामिल हैं. वहीं पंत को मौक़ा देने जैसे फैसले पर भी सोचना होगा क्योंकि टीम में दूसरे विकेटकीपर ईशान किशन भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
रोहित और धवन कर सकते हैं ओपनिंग
इस तरह बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की बात करें तो वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा अपने पुराने जोड़ीदार गब्बर शिखर धवन के साथ ही जाना पसंद करेंगे. जबकि उनके बाद तीन नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
नंबर चार पर राहुल
ऐसे में केएल राहुल ओपनिंग नहीं तो एक बार फिर से नंबर चार पर वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि इसके बाद श्रेयर अय्यर और फिर खराब फॉर्म से जूझने वाले ऋषभ पंत की जगह रोहित शर्मा अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकते हैं.
सुंदर और शार्दुल को मिल सकता है मौका
वहीं ऑलराउंडर के तौर पर रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा के ना होने से वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं. जिन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर फिफ्टी जड़ते हुए बल्ले से शानदार खेल दिखाया था. इसके बाद तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर माने जाने वाले शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिल सकता है. जबकि दूसरे स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
दीपक और सिराज पर जिम्मेदारी
इसके बाद अंत में तेज गेंदबाजों की बात करें तो शार्दुल ठाकुर के बतौर ऑलराउंडर जुड़ने के साथ अन्य दो तेज गेंदबाज दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज.
बांग्लदेश दौरे पर टीम इंडिया की पूरी टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज.
ADVERTISEMENT