Ind vs Ban : कब, कहां और किस चैनल पर आएगा भारत-बांग्लादेश के बीच मैच, इस प्लेटफॉर्म पर होगी Live स्ट्रीमिंग

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I और ODI सीरीज पूरी करने के बाद टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है. जाने यह मुकाबले कब, कहां और कैसे देखे जा सकते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I और ODI सीरीज पूरी करने के बाद टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है. 2015 के बाद से टीम इंडिया का यह पहला बांग्लादेश दौरा है. इसके अलावा साल 2010 के बाद पहली बार मेन इन ब्लू बांग्लादेश में एक से अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगा. विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा भी हाल ही में समाप्त हुई भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज से ब्रेक लेने के बाद टीम में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है और फैंस को इस बात में बेहद दिलचस्पी है कि यह मुकाबले कब, कहां और कैसे देखे जा सकते हैं. तो आइए आपको बताते भारत के बांग्लादेश दौरे का पूरा लेखा-जोखा. 

 

कब खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN ODI) के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच ?

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN ODI) के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे 4 दिसंबर को खेला जाएगा.

कौन से मैदान पर खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN ODI) के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे ?

ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN ODI) के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे.

कहां पर देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN ODI) के बीच 3 मैचों की सीरीज लाइव टेलीकास्ट?

सोनी स्पोर्ट्स (Sony Sports Network) पर देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की सीरीज लाइव टेलीकास्ट.

 कहां देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN ODI) के बीच 3 मैचों की सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग ?

 SonyLIV पर देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN ODI) के बीच 3 मैचों की सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग.

कितने बजे से खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN ODI) के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे ?

सीरीज का पहला वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा और टॉस 11.00 बजे होगा.

 

भारत और बांग्लादेश आमने-सामने (India vs Bangladesh Head to Head ODI)

भारत और बांग्लादेश की टीमें वनडे क्रिकेट में अबतक कुल मिलाकर 36 बार आमने सामने आ चुकीं हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 30 मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ 5 वनडे में ही भारत को हराया हैं. दोनों देशों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. इन मुकाबलों में से भारत ने अपने घर पर 3 जबकि बांग्लादेश ने अपने घरेलू सरजमीं पर 4 वनडे जीते हैं. टीम इंडिया ने इस दौरान घर के बाहर 17 वनडे अपने नाम किए हैं. अगर न्यूट्रल वेन्यू की बात करें तो वहां पर भारत को 10 वनडे में जीत मिली है वहीं बांग्लादेश के खाते में एक जीत गई है. भारत और बांग्लादेश की टीमें आखिरी बार 2015 में किसी वनडे सीरीज में आमने सामने आईं थीं. तब महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी वाली टीम इंडिया को मेजबान बांग्लादेश ने 2-1 से मात दी थी. ऐसे में अब रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास 7 साल पुरानी हार का हिसाब बराबर करने का मौका काफी अच्छा मौका है.

भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज़ 2022 में दोनों देशों की स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मो. सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन

टीम बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो, यासिर अली, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, अफीफ हुसैन ध्रुबो, एबादोत हुसैन, अनमुल हक, लिटन दास (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन, हसन महमूद , मुस्तफ़िज़ुर रहमान, नसूम अहमद और तस्कीन अहमद

बांग्लादेश दौरे पर भारत का शेड्यूल
भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा 4 दिसंबर से शुरू होने वाला. इस दौरे पर टीम इंडिया को पहले 3 मैचों की वनडे और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

• 4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चटगांव)
• 22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका) 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share