भारत और बांग्लादेश (India and Ban) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया में एक खिलाड़ी की 12 साल बाद वापसी हुई. हम यहां जयदेव उनादकट की बात कर रहे हैं. जयदेव उनादकट को कुलदीप की जगह टीम में मौका मिला और 12 साल,6 दिन और 179 गेंदों के बाद इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया. साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले उनादकट ने उस मैच में कुल 26 ओवर फेंके थे लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. ऐसे में भारत की तरफ से टेस्ट में डेब्यू करने के बाद वापसी करने वाले खिलाड़ियों में सबसे लंबा वक्त उनादकट को ही लगा.
ADVERTISEMENT
12 साल बाद पहला विकेट
उनादकट ने साल 2010 और 2022 के बीच कुल 118 टेस्ट मिस किए. उनादकट ने जब अपना पहला ओवर डाला तो वो बांग्लादेश के बल्लेबाजों को खूब तंग कर रहे थे. खासकर लेफ्ट हैंडर्स को. इसमें नजमुल हुसैन शांतो और जाकिर हसन का नाम शामिल है. लेकिन उनादकट को पहला विकेट पारी के 10वें ओवर में मिला. जाकिर हसन को इस गेंदबाज ने इतनी बेहतरीन गेंद फेंकी की हसन इसे खेल नहीं पाए और उन्होंने कैच थमा दिया. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजों को लगातार तंग किया.
उनादकट को जैसे ही ये विकेट मिला उन्होंने अपने दोनों हाथ हवा में लहराए, आंखे बंद की और भगवान का शुक्रिया अदा किया. डोमेस्टिक में धांसू प्रदर्शन करने वाले उनादकट को आखिरकार विकेट मिला. बता दें साल 2010 में जब जयदेव उनादकट ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था तब उस टीम में राहुल द्रविड़ और सचिन भी थे. वहीं विराट कोहली तब तक टेस्ट टीम में नहीं आए थे.
कुलदीप के बदले आए उनादकट
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 8 विकेट लेने वाले और मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह उनादकट को मौका मिला. इस खबर के बाद भारतीय फैंस काफी ज्यादा भड़के और उन्होंने कहा कि, कुलदीप जैसी किस्मत भगवान किसी को न दे. वहीं सुनील गावस्कर ने भी राहुल द्रविड़ के इस फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि जिस गेंदबाज ने पिछले मैच में 8 विकेट लिए उसे आपने ड्रॉप कर दिया.