केएल राहुल (Kl Rahul) के लिए साल 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं था. राहुल ने 8 पारी में 137 रन बनाए. जिसमें उनका औसत 17.12 का था. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला और वो भी बांग्लादेश के खिलाफ. भारतीय टीम भले ही सीरीज जीत गई हो लेकिन केएल राहुल की खूब आलोचना हुई. सीनियर भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अब राहुल पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि, टेस्ट करियर में उनके आंकड़े काफी हैरान कर देने वाले हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज आनेवाली है और उससे पहले कार्तिक ने राहुल को चेतावनी दी है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ कभी रेगुलर ओपनर हुआ करते थे. साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान 4 मैचों में राहुल के बल्ले से खूब रन आए थे. हालांकि अब राहुल पूरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में कार्तिक ने कहा कि, राहुल का एवरेज 30 का है और ये खिलाड़ी 40 से ज्यादा टेस्ट खेल चुका है. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में ये बेहद खराब आंकड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना होगा कमाल
कार्तिक ने कहा कि, मैं यहां केएल राहुल को और मैच देना चाहूंगा लेकिन अगर उनके साथ ये और खराब रहता है तो ये ओपनर के लिहाज से सही नहीं होगा. क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों में 40 टेस्ट और 30 का एवरेज सबसे कम है. बता दें कि भारत को अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है. ऐसे में कार्तिक ने कहा कि, राहुल अगर यहां शतक नहीं जमाते हैं तो उनके लिए हमेशा के लिए दरवाजे बंद हो सकते हैं और यहां गिल को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.
कार्तिक ने बताया कि, राहुल को यहां काफी मेहनत करने की जरूरत है. क्योंकि फिलहाल उनके दिमाग में यही सब चल रहा होगा कि वो कैसे टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. क्योंकि यहां और भी ओपनर्स हैं जिसमें सबसे आगे गिल का नाम आता है.