IND vs BAN: कोहली- सिराज ने जमकर किया इस बांग्लादेशी बल्लेबाज को स्लेज, बुना ऐसा जाल कि अगली गेंद पर मिल गया विकेट, VIDEO

भारत और बांग्लादेश (India and Ban) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अलग ही रंग में नजर आए.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और बांग्लादेश (India and Ban) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अलग ही रंग में नजर आए. ये गेंदबाज शुरू से ही आक्रामक नजर आ रहा था और इसका असर बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर साफ दिख रहा था. बांग्लादेश के बल्लेबाज यहां सिराज की गेंदों को काफी संभलकर खेल रहे थे लेकिन इसके बावजूद वो आउट होते चले. ऐसे में बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास को आउट करन के लिए सिराज और कोहली ने एक ऐसा जाल बुना कि वो अगली गेंद पर ही उसमें फंस गए.

 

पहले टेस्ट में फिलहाल टीम इंडिया आगे चल रही है. भारत की पहली पारी खत्म होने के बाद बांग्लादेश ने बेहद खराब शुरुआत की. 14वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज और लिटन दास आपस में भिड़ गए. सिराज ने 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और लिटन ने उसे बैकफुट पर जाकर डिफेंड किया. इसके बाद पेसर बांग्लादेशी बल्लेबाज के पास गया और कुछ शब्द कहे. लिटन दास इसके बाद सिराज के पास आए और उन्होंने ऐसा इशारा किया कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया. लेकिन जैसे ही उनका विकेट गया इसमें विराट भी शामिल हो गए और उन्होंने लिटन को ठीक वही इशारा कर विदाई दी.

 

 

 

 

 

सिराज को मिला अगली गेंद पर विकेट
इसके बाद सिराज ने अगली ही गेंद पर लिटन का विकेट ले लिया. गुड लेंथ की गेंद पर लिटन बोल्ड हो गए. लिटन ने 30 गेंद पर 24 रन बनाए जिसमें उन्होंने 5 चौके जड़े. बता दें कि बांग्लादेश के बल्लेबाज पहली पारी में बेहद खराब लय में दिखे.  75 के कुल स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई. वहीं टीम इंडिया की अगर बात करें तो भारत ने पहली पारी में कुल 404 रन बनाए. इसमें चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने अर्धशतक जमाए वहीं कुलदीप यादव और पंत ने 40 रन की अहम पारी खेली.

 

पुजारा ने 90 रन की धांसू पारी खेली. जबकि अय्यर ने 82 रन बनाए. वहीं पंत ने तेजी से 47 रन बनाए और इस तरह भारत ने दूसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर कुल 278 रन ठोके. दूसरे दिन अय्यर से शतक की उम्मीद थी लेकिन वो 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं कुलदीप ने अश्विन के साथ मिलकर 87 रन की साझेदारी की. अश्विन ने 58 रन जबक कुलदीप ने 40 रन मारे.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share