बड़ी खबर: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, रोहित के साथ अब ये स्टार गेंदबाज भी हुआ बाहर

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट खेलना है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत को बांग्लादेश (India and Ban) के खिलाफ 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट खेलना है. लेकिन इन सबके बीच अब भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. दोनों टीमों के बीच ये फाइनल टेस्ट मीरपुर में खेला जाएगा. रोहित को दूसरे वनडे के दौरान स्लिप में कैच लेते समय अंगूठे में चोट लगी थी जिसके बाद से वो बाहर हैं. पहले कहा जा रहा था कि रोहित दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि रोहित की जगह एक बार फिर केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे.

 

नवदीप सैनी भी बाहर

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कहा कि, रोहित को फिलहाल अभी और समय चाहिए जिससे वो बल्लेबाजी और मैदान पर अच्छे से फील्ड कर सकें. ऐसे में ओपनर यहां श्रीलंका के खिलाफ होम सीरीज में वापसी कर सकता है. रोहित के अलावा टीम के स्टार गेंदबाज नवदीप सैनी भी बाहर हैं. नवदीप को मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद टीम में रखा गया था लेकिन अब उनके पेट में मसल स्ट्रेन हुआ है जिसके चलते वो वापस एनसीए जा चुके हैं.

 

 

 

बता दें कि सेलेक्टर्स ने फिलहाल रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है क्योंकि जयदेव उनादकट पहले ही टीम में शामिल हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल ने पहले टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले टेस्ट शतक जमाया था जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 188 रन से पहला टेस्ट जीता था.

 

कहा जा रहा है कि टीम इंडिया यहां प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहती है. टीम के पास क्वालिटी स्पिन गेंदबाज हैं. वहीं मोहम्मद सिराज और उमेश यादव भी टीम का हिस्सा हैं. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share