विराट कोहली बांग्लादेशी टीम से भिड़े, आउट होने के बाद छेड़ा तो आया गुस्सा, देखिए वीडियो

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली का बांग्ला खिलाड़ियों से टकराव हो गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली का बांग्ला खिलाड़ियों से टकराव हो गया. मैच के तीसरे दिन जब विराट आउट होकर लौट रहे थे तब यह भिडंत हुई. बांग्लादेशी टीम के किसी खिलाड़ी ने कुछ कहा इस पर विराट कोहली उखड़ गए. उन्होंने इस बारे में फिर शाकिब अल हसन से बात की और अपनी नाराजगी जाहिर की. कोहली दूसरी पारी में एक रन बनाने के बाद मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आउट हुए. शॉर्ट लेग पर मोमिनुल हक ने उनका कैच लपका. भारत की दूसरे टेस्ट में हालत खराब है. 145 रन का पीछा करते हुए उसने 45 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए थे.

 

विराट कोहली भारत की दूसरी पारी में पांचवें नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे थे. बांग्लादेश की बाएं हाथ की स्पिन का मुकाबला करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को नंबर चार पर भेजा. पिच से स्पिन को भरपूर मदद मिल रही थी. ऐसे में कोहली पूरी तरह से डिफेंसिव हो गए. उन्होंने किसी तरह के बड़े शॉट या तेजी से खेलने की कोशिश तक नहीं की. वे एक बाद एक गेंद को क्रीज के अंदर डिफेंड किए जा रहे थे. लेकिन मेहदी हसन की एक गेंद ने उनकी डिफेंस में सेंध लगा दी.

गेंद ऑफ स्टंप के पास गिरी और इस पर कोहली ने आगे पैर निकालकर कवर की तरफ डिफेंड करना चाहा. लेकिन गेंद किनारा लेकर शॉर्ट लेग की तरफ गई जहां मोमिनुल ने शानदारा तरीके से कैच लपक लिया. 

 

 

ड्रेसिंग रूम जाते हुए रुके कोहली

इसके बाद बांग्लादेशी टीम और फैंस खुशी से झूम उठे. वहीं कोहली बुरी तरह से अपने आउट होने से निराश दिखे. उन्होंने जोर से बल्ले को पिच पर पटका. जब वे ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तभी मुड़कर आए और जिस तरफ बांग्लादेशी खिलाड़ी खड़े थे उस तरफ देखकर कुछ कहा. फिर वे धीरे-धीरे उस खेमे की तरफ गए.

 

बांग्लादेशी कप्तान शाकिब से उन्होंने कुछ बात की और फिर वे थोड़े शांत हुए. अंपायर्स ने भी बीचबचाव किया. कोहली कुछ बोलते हुए ड्रेसिंग रूम चले गए. इस घटना का जो रीप्ले सामने आया उससे लगा कि मुश्फिकुर रहीम ने कुछ कहा था जिसे सुनकर कोहली का मूड उखड़ा. इससे पहले बांग्लादेश की बैटिंग के दौरान भी कोहली बल्लेबाज नजमुल हसन शांटो से उलझ गए थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share