IND vs BAN: ऑनफील्ड अंपायर की इस हरकत पर भड़क गए कोहली, लगातार घूरा और फिर...VIDEO

भारत और बांग्लादेश (India and BAN) के बीच चल रहा दूसरा टेस्ट अपने अंतिम पड़ाव पर है जहां टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रन चाहिए.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और बांग्लादेश (India and BAN) के बीच चल रहा दूसरा टेस्ट अपने अंतिम पड़ाव पर है जहां टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रन चाहिए. वहीं बांग्लादेश को दो दिन के भीतर सिर्फ 6 विकेट लेने हैं. पहले पारी में बांग्लादेश की टीम यहां 227 रन ही बना पाई थी. ऐसे में टीम इंडिया ने इसके जवाब में 314 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में केएल राहुल एंड कंपनी ने बांग्लादेश को 231 रन पर समेट दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया को 145 रन की लीड मिली. ऐसे में भारतीय टीम फिलहाल मुश्किल में है क्योंकि टीम ने यहां 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 45 रन ही बनाए हैं.

 

मुश्किल में टीम इंडिया
टीम के दोनों ओपनिंग बैटर यानी की केएल राहुल और शुभमन गिल यहां सस्ते में ही पवेलियन लौट चुके हैं. राहुल ने 2 वहीं गिल ने 7 रन बनाए. इसके अलावा पुजारा और विराट भी 6 और 1 रन बनाकर वापस जा चुके हैं. इस बीच क्रीज पर फिलहाल अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट की जोड़ी है. ऐसे में अगर टीम इंडिया के यहां पहले सेशन में एक दो और विकेट गिरते हैं तो भारत के लिए मुश्किल वाली स्थिति बन जाएगी.

 

 

 

ऑलराउंडर अक्षर पटेल 54 गेंद पर 26 रन बनाकर बने हुए हैं. वहीं उनकी कपंनी जयदेव उनादकट दे रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच तीसरा दिन विराट कोहली के लिए बेहद खराब रहा. विराट ने 22 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 1 रन बनाए. लेकिन इससे पहले विराट कोहली को एक जीवनदान भी मिला था.

 

 

 

गुस्से में विराट
17वें ओवर में विराट कोहली को अंपायर ने गलत तरीके से LBW आउट दे दिया. ऑनफील्ड अंपायर को लगा कि विराट के पैड पर गेंद लगी है जिसके बाद उन्होंने अंगुली उठा दी. लेकिन रिव्यू में पता चला कि पहले गेंद उनके बल्ले से लगी. ऐसे में विराट नॉटआउट रहे लेकिन इसके बाद जिस अंदाज में उन्होंने अंपायर को देखा वो काफी वायरल हो रहा है. विराट कुछ सेकेंड्स के लिए लगातार अंपायर को घूरते रहे. विराट ने बांग्लदेशी अंपायर के सामने एक बार भी नजरें नहीं झुकाई.

 

बता दें कि विराट ने अपना 72वां इंटरनेशनल वनडे शतक बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में लगाया था. लेकिन टेस्ट सीरीज विराट के लिए बेहद खराब रही. विराट ने अब तक 4 पारी में सिर्फ 45 रन ही बनाए हैं. वो पहले टेस्ट में जहां 1 और 19 रन पर आउट हुए थे वहीं दूसरे टेस्ट में वो 24 और 1 रन बनाकर आउट हुए थे. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share