WTC Final: भारत ने बांग्लादेश को पटखनी देकर मजबूत की दावेदारी, अब ये काम करते ही मिलेगा खिताबी टक्कर का टिकट

भारत ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इस जीत से भारत ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को भी मजबूत कर दिया है. भारत ने 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर (46 गेंदों पर नाबाद 29) और रविचंद्रन अश्विन (66 गेंदों पर नाबाद 42) के बीच आठवें विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी की मदद से लक्ष्य हासिल किया. भारत ने टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच से पहले तीन विकेट से जीत दर्ज करके दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया.

 

इससे भारत को डब्ल्यूटीसी तालिका में 58.92 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिली. अब उसे अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जो कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी. भारत को अगर लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनानी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इस सीरीज में कम से कम तीन टेस्ट जीतने पर उसका काम बन सकता है. उसे यह उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका अपने बाकी बचे मैचों में कम से कम मैच जीते.

 

ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे

ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में अभी सबसे आगे है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम के कुल 76.92 प्रतिशत अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया को अभी दक्षिण अफ्रीका से दो टेस्ट मैच खेलने हैं. उसने ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट मैच दो दिन के अंदर जीता था. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के लिए टेस्ट चैंपियनशिप की वर्तमान साइकिल में अंतिम मुकाबले होंगे.

 

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट में हार के कारण दूसरा स्थान हासिल किया था. डीन एल्गर की अगुवाई वाली टीम के पास हालांकि वर्तमान सीरीज में वापसी करके फिर से दूसरा स्थान हासिल करने का मौका रहेगा. दक्षिण अफ्रीका को इसके बाद फरवरी-मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share