टेस्ट सीरीज के बाद भारत (India) और इंग्लैंड (England) की टीमें टी20 सीरीज (T20 Series) में भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमों ने तीन टी20 मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम ने जहां तीनों टी20 के लिए अलग अलग टीमें रखी है, वहीं इंग्लैंड ने एक ही टीम रखी है. रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं, वहीं ऑयन मॉर्गन के रिटायर होने के बाद जोस बटलर को इंग्लैंड का नया कप्तान बनाया गया है. पहला टी20 मुकाबला साउथैम्प्टन में खेला जाएगा. ये मुकाबला 7 जुलाई को होगा जबकि दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला 9 और 10 जुलाई को खेला जाएगा. हालांकि दोनों टीमों के बीच किस टीम का पलड़ा भारी है. चलिए जानते हैं हेड टू हेड आंकड़े.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम फिलहाल पहले पायदान पर है जबकि इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है. दोनों टीम में कई टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. भारत ने अपना पहला टी20 मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था. 2006 के बाद भारत ने अब तक 164 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें टीम ने 103 मैच जीते हैं और 53 में उसे हार मिली है.
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उसे 10 में जीत और 9 में हार मिली है. ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऐसे में अब ये देखना होगा कि इंग्लैंड की टीम बटलर की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करती है.
टी20 शेड्यूल
7 जुलाई: पहला टी20, साउथैम्पटन- रात 10:30 बजे
9 जुलाई: दूसरा टी20, बर्मिंघम- शाम 7 बजे
10 जुलाई: तीसरा टी20, नॉटिंघम- शाम 7 बजे
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल , अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
ADVERTISEMENT