IND vs ENG 1st T20: एजबेस्‍टन टेस्‍ट की हार का टीम इंडिया पर हुआ क्‍या असर? रोहित शर्मा ने किया खुलासा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया को हार मिली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया को हार मिली. पहली बार बुमराह की कप्तानी में खेलने वाली टीम ये मैच गंवा बैठी. तीन दिनों तक इंग्लैंड पर हावी रहने के बाद आखिरी दो दिनों में अंग्रेजी बल्लेबाजों ने पूरा खेल ही पलट डाला. मैच की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद वो इस टेस्ट से बाहर हो गए. ऐसे में अब रोहत शर्मा टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान एक बार फिर संभालने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाना है. जिसमें भारतीय टीम एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेगी.  इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए.

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से ये पूछा गया कि, एजबेस्टन में मिली हार का टीम इंडिया पर क्या असर हुआ तो इसपर कप्तान ने कहा कि,  आपके भीतर हमेशा जीतने की भूख रहनी चाहिए. चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी आपको एक ग्रुप में सफलता हासिल करनी होती है. मैंने कुछ खिलाड़ियों से बात की है. उन्हें नतीजा तो पता है लेकिन उन्होंने मैच नहीं देखा. हार के बाद एक खराब टीम के रूप में सामने आना, काफी बुरा लगता है. ये सिर्फ समय ही बताएगा कि टेस्ट में मिली इस हार का हमारी तैयारियों पर क्या असर होता है.

 

हर फॉर्मेट में अलग खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने इस बात पर जोर देकर कहा कि, हर फॉर्मेट में अलग खिलाड़ी होते हैं जो मैदान पर उतरते हैं. अगर हम उन खिलाड़ियों की बात करें तो जो काफी समय से यहां पर हैं तो उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला है. इंग्लैंड की तरफ से एजबेस्टन में जीत हासिल करने वाली टीम के कई खिलाड़ी इस फॉर्मेट में नहीं हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच जब जब टक्कर होती है ये एक हाई वोल्टेज मैच होता है. ऐसे में हम टी20 में कुछ अलग उम्मीद नहीं कर रहे हैं. जो भी खिलाड़ी प्लेइंग 11 में खेलेगा वो सफलता हासिल करने के लिए भूखा होगा.

 

पहले टी20 मैच का शेड्यूल

मैच- पहला टी20 
तारीख- 7 जुलाई 2022
समय- 10:30 pm (भारतीय समयनुसार)
स्थान- रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड

 

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share