IND vs ENG : स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने फेंका टेस्‍ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर, बुमराह के आगे 6 गेंदों में लुटा डाले 35 रन

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बैटिंग से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर से 35 रन लूट लिए.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बैटिंग से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर से 35 रन लूट लिए. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. कप्तान के रूप में पहले टेस्ट में ही उन्होंने यह कमाल कर दिया. वहीं मोहम्मद शमी को आउट कर टेस्ट में 550 विकेट पूरे करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम एक और कलंक हो गया. उनके नाम टी20 का सबसे महंगा ओवर डालने का रिकॉर्ड है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने उनकी गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाकर 36 रन लूटे थे. अब बुमराह ने 35 रन बनाकर टेस्ट के सबसे महंगे ओवर का बदनुमा रिकॉर्ड भी ब्रॉड के नाम कर दिया.

 

जसप्रीत बुमराह इस मैच में 31 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया और चार चौके व दो छक्के लगाए. जसप्रीत बुमराह ने भारतीय पारी के 84वें ओवर में 35 रन बटोरे. ब्रॉड की ओर से फेंके गए इस ओवर में उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए. साथ ही एक सिंगल आया. बाकी के छह रन एक्स्ट्रा से वाइड पर चौके व नो बॉल से बने.

 

बुमराह ने कैसे बनाए रन

 

पहली गेंद- चौका
दूसरी गेंद- वाइड और चौका
दूसरी गेंद- नो बॉल और छक्का
दूसरी गेंद- चौका
तीसरी गेंद- चौका
चौथी गेंद- चौका
पांचवी गेंद- छक्का
छठी गेंद- एक रन

 

यहां देखिए कैसे बुमराह ने बटोरे 35 रन

 

 

 

 

ये हैं टेस्ट के सबसे महंगे ओवर

बुमराह ने 35 रन बनाकर टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ा. लारा ने 2003-04 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रॉबिन पेटरसन के ओवर में 28 रन बनाए थे. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बैली ने 2013-14 में पर्थ में जेम्स एंडरसन के ओवर में 28 रन बटोरे थे. वहीं केशव महाराज ने 2019-20 में जो रूट के ओवर में पोर्ट एलिजाबेथ में 28 रन कमाए थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share