IND vs ENG : अंतिम दिन 119 रन और 7 विकेट का रोमांच, क्या बारिश देगी भारत का साथ, यहां जानें मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड (India Vs England Birmingham Test, Day 5 Weather Report) के बीच खेला जाने वाला सीरीज का अंतिम और 5वां टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और इंग्लैंड (India Vs England Birmingham Test, Day 5 Weather Report) के बीच खेला जाने वाला सीरीज का अंतिम और 5वां टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. इंग्लैंड को जीत के लिए जहां अब सिर्फ 119 रनों की दरकार है तो वहीं भारत को इंग्लैंड में तीसरी बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए 7 विकेट की दरकार है. ऐसे में मैच के चार दिन तक बारिश का साया रहने के बाद कैसा रहेगा 5वें दिन मौसम का हाल, चलिए उस पर भी डालते हैं एक नजर:-

 

अब बारिश मांगे भारत 
दरअसल, इंग्लैंड की स्थिति को अब अंतिम टेस्ट मैच में मजबूत माना जा रहा है. उसे सिर्फ 119 रन चाहिए और क्रीज पर जॉनी बेयरेस्टो (72 रन) व जो रूट (76 रन) नाबाद टिके हुए हैं. जबकि इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स का आना बाकी है. ऐसे में इंग्लैंड अगर ये टेस्ट मैच जीतता तो पिछले एक साल से सीरीज जीत का सपना देखने वाली टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज में 2-2 से ड्रॉ देखना पड़ेगा. वहीं अगर 5वें दिन बारिश होती है और काफी देर तक खेल रुका रहता है और फिर इंग्लैंड बारिश के चलते 119 रन नहीं बना पाता है या ऑलआउट हो जाता है तो ये टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो सकता है. जिसके चलते भारत जो सीरीज में पहले से ही 2-1 से आगे हैं. वह ट्रॉफी लेकर वतन लौटेगा.

 

ऐसा रहेगा मौसम 
इस तरह मौसम पर भी भारत की किस्मत टिकी हुई है. मगर एकुवेदर (Accuweather) की रिपोर्ट के अनुसार बर्मिंघम में 5 जुलाई का दिन साफ़ नजर आ रहा है. एक भी प्रतिशत बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है. अधिकतम तापमान जहां 20 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस माना जा रहा है. इसके अलावा हवा का बहाव थोडा तेज होगा. जिसका फायदा भारतीय तेज गेंदबाज अंतिम दिन उठा सकते हैं. 

पिछले साल 2021 में शुरू हुई थी सीरीज
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की पटौदी सीरीज की शुरुआत पिछले साल 2021 में हुई थी. जिसके चार मैचों में भारत ने दो में जीत दर्ज की थी. जबकि एक मैच इंग्लैंड ने जीता तो एक मैच ड्रॉ रहा था. इसके बाद पाचवें टेस्ट मैच से पहले कोरोना वायरस की एंट्री होने के चलते उसे एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. यही टेस्ट मैच अब बर्मिंघम में जारी है. जिसमें इंग्लैंड बाजी मारती नजर आ रही है. टीम इंडिया को अगर मैच जीतना है तो गेंदबाजों को अंतिम दिन की सुबह-सुबह इंग्लिश बल्लेबाजों पर हमला बोलना होगा और दो से तीन विकेट चटकाने होंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share