विराट की खराब फॉर्म पर बोले सुनील गावस्कर, कहा- 4 साल पहले वाली ये तकनीक अपनाएं, रन आने लगेंगे

भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बुरी तरह फ्लॉप रहे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बुरी तरह फ्लॉप रहे. वर्तमान में क्रिकेट के टॉप बल्लेबाजों में शूमार विराट के लिए फिलहाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. कोहली ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 31 रन बनाए, इस तरह इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर दिया. विराट की खराब फॉर्म का नतीजा ये है कि, 6 साल बाद ये बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गया है. ऐसे में विराट से कहां गलती हुई है और वो कहां इसमें सुधार कर सकते हैं. इसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.

 

सवाल- जवाब

कोहली ने बल्लेबाजी में कहां गलती की?
देखिए गेंद ने काफी ज्यादा उछाल ली, इसी के कारण वो आउट हुए. यहां कोई भी बल्लेबाज होता तो उसके लिए ये कठिन होता. कई बार गेंद ऊपर जाती है और विकेटकीपर तक नहीं पहुंचती. लेकिन हां विकेटकीपर तक ये पहुंची पर उन्होंने ड्रॉप कर दिया, हालांकि रूट ने जबरदस्त कैच लिया. पिछले कुछ मैचों में कोहली का नसीब उनका साथ नहीं दे रहा है.

 

इंग्लैंड में विराट को कैसे खेलना चाहिए?
इंग्लैंड में जितना आप देरी से खेलेंगे उतना आपके लिए अच्छा होगा. क्योंकि गेंद गिरती है और फिर गेंद मूव होती है. साल 2018 में कोहली ने जिस तरह से प्रदर्शन किया था वो काबिल ए तारीफ था. जब आपको भीतर रन बनाने की इच्छा होती है तो आप हर गेंद पर रन बनाते हैं. यहां आपको अपना नेचुरल गेम खेलना चाहिए.

 

बता दें कि कोहली का सपोर्ट उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने किया है. उन्होंने कहा कि, मैं समझ सकता हूं कि विराट कोहली लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. लेकिन ऐसा हर खिलाड़ी के साथ होता है. जिस गेंद पर उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में अपना विकेट गंवाया वो शानदार थी और उसपर दुनिया का कोई भी खिलाड़ी आउट हो सकता है. विराट कोहली को ब्रेक देने की कोई जरूरत नहीं है वो पूरी तरह ठीक हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share