Ind vs Eng : दूसरे टी20 में क्या बारिश बनेगी काल, यहां जानें बर्मिंघम के मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड (India vs England, 2nd T20I, Birmingham Weather Update) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और इंग्लैंड (India vs England, 2nd T20I, Birmingham Weather Update) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है. जिसका दूसरा टी20 मैच इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेला जाएगा. ये मैच उसी ग्राउंड पर खेला जाएगा. जिस मैदान पर हाल ही में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में हार मिली थी. हालांकि इस टेस्ट मैच के दौरान बर्मिंघम में बारिश ने काफी खेल बिगाड़ा था. जिसके बाद अब दूसरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी क्या बारिश बनेगी काल. चलिए डालते है, 9 जुलाई को बर्मिंघम (Birmingham Weather Update) में होने वाले मैच के दिन मौसम का हाल.

 

कैसा रहेगा मौसम का हाल 
गौरतलब है कि बर्मिंघम (Birmingham Weather Update) के एजबेस्टन मैदान की बात करें तो दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बीबीसी की वेदर रिपोर्ट के अनुसार पूरा दिन साफ़ नजर आ रहा है. जिसमें बारिश की आशंका बिल्कुल ना के बराबर नजर आ रही है. वहीं तापमान की बात करें तो न्यूनतम 6 डिग्री जबकि अधिकतम 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. इसके साथ ही थोड़े बादल छाए रहेंगे मगर बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है. जिससे ये बात साफ़ है कि मैच पूरा खेला जा सकेगा.

सीरीज में 1-0 से आगे भारत 
वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज की बात करें तो टेस्ट मैच में हारने के बाद टीम इंडिया ने जीत से वापसी की और पहले मैच में इंग्लैंड को 50 रन से धूल चटाई. जिसके चलते अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. जबकि दूसरे मैच में पांच सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से अब टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी. 9 जुलाई को दूसरा टी20 तो 10 जुलाई को इस सीरीज का अंतिम टी20 मैच खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी.

 

दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए चुनी गई टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share