बुमराह को बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तो भड़क उठा पूर्व कप्तान, कहा- ये है दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज

इंग्लैंड के खिलाफ धांसू गेंदबाजी कर 6 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया को पहले वनडे में जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड के खिलाफ धांसू गेंदबाजी कर 6 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया को पहले वनडे में जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस प्रदर्शन के बाद बुमराह को सभी फॉर्मेट में बेस्ट गेंदबाज कहा जाने लगा. इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पहली बार ऐसा कहा जिसके बाद सचिन से लेकर कई दिग्गजों ने बुमराह की तारीफ की. पोस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बुमराह को बेस्ट बताया. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट को ये बात रास नहीं आई.

 

बुमराह नहीं शाहीन हैं नंबर 1
सलमान बट्ट ने कहा कि, बुमराह के अलावा एक और गेंदबाज है जो उनसे अच्छी गेंदबाजी करता है. उन्होंने पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म पेसर शाहीन अफरीदी की तारीफ की. बट्ट ने कहा कि, शाहीन दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा कि, शाहीन को अभी काफी लंबा सफर तय करना है लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत दिखा दी है.

 

बट्ट ने कहा कि, शाहिन ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन वो फिर भी बेस्ट हैं. वो बुमराह से कम नहीं हैं. शाहीन को जितना अनुभव मिलता जाएगा वो और बेहतरीन होते जाएंगे. उनके पास ज्यादा तेजी और एंगल है. दोनों गेंदबाज ही वर्ल्ड क्रिकेट में बड़े नाम हैं और दोनों को ही खेलते हुए अच्छा लगता है. इन दोनों को गेंदबाजी करता देख आपको काफी अलग महसूस होता है.

 

बुमराह ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 2016 में खेला था और दो साल बाद टेस्ट में डेब्यू के बाद से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, जिसमें केवल अपने दूसरे साल में हैट्रिक लेना और फॉर्मेट में 50 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारत के गेंदबाज बनना शामिल है. छह साल में, बुमराह 159 मैचों में 316 विकेट लेकर भारत के तेज गेंदबाजों के आक्रमण के अगुआ बन गए हैं. दूसरी ओर, शाहीन, 2018 में डेब्यू करने के बाद 96 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 204 विकेट ले चुके हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share