IND vs ENG: नीतीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह के बाद अब यह भारतीय खिलाड़ी मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर, शुभमन गिल ने दी अपडेट

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट से पहले चोटों से परेशान है. उसके तीन खिलाड़ी अभी तक इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Shubman Gill in this frame

Story Highlights:

अर्शदीप सिंह हाथ में चोट के चलते मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.

नीतीश कुमार रेड्डी घुटने में चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत के तीन खिलाड़ी चोटों की वजह से सेलेक्शन से बाहर हो गए. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी के बाहर होने की जानकारी 21 जुलाई को ही आ गई थी. अब टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि तेज गेंदबाज आकाश दीप भी मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. वे ग्रोइन की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान यह चोट लगी थी. इसकी वजह से वह दूसरी पारी में पूरे दम से बॉलिंग नहीं कर पाए थे. आकाश दीप को भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी. इसमें उन्होंने 10 विकेट चटकाए थे. 

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए चिंताजनक खबर, भारत के सामने नहीं खेल पाएगा यह तूफानी बॉलर

आकाश दीप के चौथे टेस्ट से बाहर होने पर अब भारत को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तीसरे पेसर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कंबोज में से किसी एक को चुनना होगा. प्रसिद्ध पहले दो टेस्ट में खेले थे लेकिन असरहीन रहे थे. उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर किया गया था. वहीं अंशुल को अर्शदीप की चोट के बाद भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया था. उन्होंने अभी कोई टेस्ट नहीं खेला है. इस बात की संभावना है कि वे मैनचेस्टर से डेब्यू कर सकते हैं. शुभमन गिल ने इस तरह के संकेत दिए.

अंशुल कंबोज का डेब्यू होगा, क्या बोले शुभमन

 

भारतीय कप्तान ने चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अंशुल टेस्ट डेब्यू करने के बहुत करीब हैं. उनके और प्रसिद्ध के बीच तीसरे पेसर के लिए मुकाबला है. कल (23 जुलाई) को इस बारे में अंतिम फैसला किया जाएगा. शुभमन ने कहा कि अर्शदीप और आकाश दीप चौथे टेस्ट से बाहर हैं लेकिन टीम इंडिया के पास 20 विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं. अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ खेलना एक चुनौती होती है. लेकिन वे इसके लिए तैयार थे.

ऋषभ पंत भी चौथे टेस्ट से पहले अंगुली में चोट से परेशान हैं. लेकिन कप्तान का कहना है कि वह इस मुकाबले में कीपिंग करते हुए दिखेंगे. भारत के लिए यह राहत की बात है.

IND vs ENG: 'जान झोंक दो नहीं तो आराम करो', जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इस भारतीय सूरमा ने दिया कड़ा संदेश

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share