इंग्लैंड पर टीम इंडिया की जीत ने ऑस्ट्रेलियाई सूरमा को किया हैरान, कहा- मैं तो स्टोक्स की टीम के साथ था लेकिन...

भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन नहीं बनाने दिए और चार विकेट लिए जिससे उसे छह रन से जीत मिली. इस नतीजे से पांच टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Shubman Gill of India acknowledges the crowd after Day Five of the 5th Rothesay Test Match between England and India at The Kia Oval

Story Highlights:

भारत ने ओवल टेस्ट में आखिरी दिन जीत हासिल की.

मोहम्मद सिराज ने आखिरी दिन चार में से तीन विकेट चटकाए.

भारत ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए टेस्ट मे छह रन से मात दी. इस नतीजे से उसने पांच टेस्ट की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा लिया. इस नतीजे ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को हैरान कर दिया. उनका कहना है कि एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में भारत की जीत जबरदस्त रही. मोहम्मद सिराज ने पुरानी गेंद से स्विंग हासिल की और इस वजह से शायद टीम इंडिया को जीत मिली. इंग्लैंड को आखिरी दिन के खेल में जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और उसके पास चार विकेट थे. लेकिन सिराज ने तीन विकेट लेकर भारत को छह रन से जीत दिला दी.

'सब सिखाना पड़ता है, बॉलिंग को...', मोहम्‍मद सिराज के कोच बने अर्शदीप सिंह, ओवल टेस्‍ट में जीत के बाद सामने आया दिलचस्‍प Video

कैरी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि पूरी सीरीज ही मनोरंजक थी. जिस तरह से वह खत्म हुई वह कमाल था. पांचों टेस्ट के पांच दिन तक जाना अनोखी बात है. वॉक्सी (क्रिस वॉक्स) का बल्लेबाजी के लिए आना साहस भरा था. मैं उम्मीद कर रहा था कि वह (इंग्लैंड) रन बना लेंगे. मुझे लगता है कि सिराज ने जब पांचवें दिन जब अपने पहले ही ओवर में बॉलिंग की तो उसने काफी हरकत थी जबकि गेंद 77 ओवर पुरानी थी.'

कैरी ने बताया ऑस्ट्रेलिया कैसे करेगा इंग्लैंड का सामना

 

इंग्लैंड को साल 2025 के आखिर में एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इस सीरीज को लेकर कैरी ने कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड का सामना करने के लिए अपने खेल के अंदाज में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी. उन्होंने कहा, 'हमें अपने खेलने के तरीके से दूर होने की जरूरत नहीं है. जब हम वहां एशेज खेलने के लिए गए थे तब उनके खेलने के तरीके की काफी चर्चा हो रही थी. हम कुछ सालों से इसे देख रहे हैं और इसमें कोई अचंभा नहीं है. हमें उनके खेलने का पता है. दोनों टीमों के पास अच्छा संतुलन है.'

कैरी ने जो रूट को दी बधाई

 

भारत के खिलाफ सीरीज में जो रूट टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ा. इस बारे में कैरी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उस पर कोई दबाव होगा. उसे बधाई हो. अभी तक शानदार करियर रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि खेल के दिग्गज हर सीरीज में अच्छा करना चाहते हैं.'

'बेन स्टोक्स अगर होते तो इंग्लैंड की टीम 5वां टेस्ट जीत जाती', हारकर भी बाज नहीं आए माइकल वॉन, बोले- टीम ने की ये गलती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share