'बिगड़ैल बच्चे की तरह बर्ताव कर रहे थे स्टोक्स', इंग्लैंड के कप्तान पर फूटा संजय मांजरेकर का गुस्सा

संजय मांजरेकर ने कहा कि भारत ने जो भी चौथे टेस्ट के आखिरी दिन किया वो सही था. लेकिन बेन स्टोक्स ने जो बर्ताव किया वो बिगड़ैल बच्चे जैसा था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच खत्म होने के बाद मैदान से बाहर जाते बेन स्टोक्स

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बुरी तरह ट्रोल किया है. चौथे टेस्ट के आखिरी घंटे में स्टोक्स यहां रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से हाथ मिला मैच को खत्म करना चाहते थे लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के मना करने के बाद वो भड़क गए. वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी भी खूब गुस्से में दिखे. इस बीच मांजरेकर ने स्टोक्स को बिगड़ैल बच्चा कहा है. 

संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर को शांत रहने की दी सलाह, बोले-उन्‍होंने चीजों को आसान नहीं बनाया, सेलेक्‍शन को लेकर...

बता दें कि जब दोनों टीमों के बीच ये विवाद हुआ तब जडेजा 89 और सुंदर 80 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों ही बैटर्स शतक तक पहुंचना चाहते थे. ऐसे में अंत में हुआ भी कुछ ऐसा ही और दोनों ने अपना शतक पूरा किया मैच को ड्रॉ पर खत्म किया. लेकिन बेन स्टोक्स ने हाथ मिलाने से मना कर दिया. 

बिगड़ैल बच्चे हैं बेन स्टोक्स

मांजरेकर ने कहा कि, "बेन स्टोक्स को कुछ अंदाजा होगा. वह पहले भी भारत आ चुके हैं. उन्हें पता होगा कि बाकी दुनिया उनके जैसा नहीं सोचती. आखिर में, वह थोड़ा नाराज बच्चे की तरह व्यवहार करने लगे. गुस्सा दिखाया और जडेजा से हाथ नहीं मिलाया. मुझे लगा कि भारत ने खासकर जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी के साथ, उस स्थिति में बहुत अच्छा व्यवहार किया.  क्रिकेटर से कमेंटेटर बने मांजरेकर ने कहा कि उन्हें भारत के बल्लेबाजी जारी रखने के फैसले पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि भारत में व्यक्तिगत उपलब्धियों को बहुत महत्व दिया जाता है.

मांजरेकर ने कहा कि, "मैं भारतीय क्रिकेट संस्कृति का हिस्सा रहा हूं, इसलिए मेरे लिए यह साफ था कि भारत बल्लेबाजी जारी रखेगा. उन्होंने मेरे नजरिए से सही किया. दो खिलाड़ी शतक के करीब थे, और यह उनके शानदार मेहनत का सही इनाम था," 

सुंदर और जडेजा ने मैनचेस्टर में पांचवें दिन पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की नाबाद साझेदारी की, जब कप्तान शुभमन गिल 103 रन बनाकर आउट हुए. सुंदर, जो नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए, 101 रन पर नाबाद रहे, जबकि जडेजा ने 107 रन बनाए. इंग्लैंड जीत हासिल नहीं कर सका, लेकिन स्टोक्स को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए लगातार दूसरा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. उन्होंने 72 रन देकर 5 विकेट लिए और 198 गेंदों में 141 रन बनाए.

रवींद्र जडेजा के ड्रॉ से इनकार करने पर आर अश्विन का स्टोक्स पर रोना-धोना मचाने का आरोप, कहा- तुम अपने खिलाड़ियों से लड़ सकते हो, मगर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share