IND vs ENG: 'कोई भी रोते हुए बिस्तर पर...', बेन स्टोक्स ने ओवल टेस्ट गंवाने के बाद लड़ाई-झगड़े पर तोड़ी चुप्पी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के बीच काफी तूतू-मैंमै भी देखने को मिली. बेन स्टोक्स ने इसी मसले पर ओवल टेस्ट के बाद प्रतिक्रिया दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Ben Stokes in this frame

Story Highlights:

बेन स्टोक्स मैनचेस्टर टेस्ट के बाद अपने बर्ताव को लेकर निशाने पर रहे थे.

बेन स्टोक्स कंधे में चोट की वजह से आखिरी टेस्ट नहीं खेल सके थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर रही. ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने छह रन से बाजी मारी. इससे एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी ड्रॉ पर समाप्त हुई. भारत ने लगातार दूसरी बार इंग्लिश धरती पर टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई है. 2018 में ऐसा ही नतीजा रहा था. भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान टेस्ट सीरीज में जबरदस्त मुकाबले के साथ ही काफी स्लेजिंग भी देखने को मिली. दोनों टीमों के बीच काफी बार भिड़ंत हुई. इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि यह काफी बड़ी सीरीज थी और इसमें भावनाएं उफान पर होती है. कोई भी खिलाड़ी जुबानी जंग को लेकर शिकायत नहीं करेगा.

IND vs ENG: 'मैंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, वर्ल्ड कप उठाया लेकिन इस जीत...', केएल राहुल ने ओवल फतेह के बाद जबरदस्त बात कह दी

बेन स्टोक्स ने IND vs ENG टेस्ट सीरीज में लड़ाई पर क्या कहा

 

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में तीसरे टेस्ट में सबसे तीखी जुबानी जंग दिखी थी. लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले के तीसरे दिन जब जैक क्रॉली समय खराब कर रहे थे तब शुभमन गिल ने उन्हें खूब सुनाया था. इसके बाद तो हर मुकाबले में हर दिन खिलाड़ी टकराते दिखे. स्टोक्स ने ओवल टेस्ट के नतीजे के बाद इस बारे में कहा, 'खिलाड़ियों ने जो किया मुझे उस पर गर्व है और मुझे भरोसा है कि शुभमन (गिल) का भी यही मानना होगा. भारत-इंग्लैंड हमेशा से बड़ी सीरीज रही है, इसमें काफी इमोशन होते हैं. मैदान पर जो कुछ कहा गया उस बारे में कोई भी रोते हुए बिस्तर पर नहीं जाएगा और मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ी भी ऐसा नहीं करेंगे. यह सब जुनून में हो जाता है.'

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट से पहले खेल भावना को लेकर भी सवाल उठे थे. इंग्लैंड की तरफ से आरोप लगाए गए कि भारतीय खिलाड़ी बेवजह का मसला बना रहे थे. इसके बाद भारत की ओर से बताया गया कि इंग्लिश बल्लेबाज लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 90 सैकेंड देरी से बैटिंग को आए थे. इसके बाद चौथे टेस्ट में आखिरी दिन जब रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर शतक के करीब थे तब इंग्लिश कप्तान ने ड्रॉ की पेशकश की जिसे भारत ने ठुकरा दिया. इस पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों की तरफ से काफी हल्ला मचाया गया.

स्टोक्स की चोट पर क्या अपडेट है?

 

स्टोक्स चोट की वजह से आखिरी टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. उनके कंधे में चोट थी. इस बारे में इंग्लिश कप्तान ने कहा, 'काफी मेहनत की थी जिससे कि ऑल राउंडर की अपनी भूमिका को पूरा कर सकूं. निराशा की बात है कि आखिरी मैच नहीं खेल सका. अब रिहैब का समय है और अगली बड़ी सीरीज (एशेज) का इंतजार है.'

IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट के आखिरी दिन कैसे पलटी बाजी, जानिए किस तरह इंग्लैंड के जबड़े से छीन ली जीत

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share