IND vs ENG: भारतीय खिलाड़ियों ने छेड़ा, बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स के झगड़े पर खेला विक्टिम कार्ड, बोले- हम लोग जानबूझकर..

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स में दोनों टीमों के बीच स्लेजिंग वॉर का ठीकरा भारत पर फोड़ा. उन्होंने हैरी ब्रूक की तरह ही कहा कि तीसरे दिन के खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने माहौल गर्म किया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बेन स्‍टोक्‍स

Story Highlights:

बेन स्टोक्स का कहना है कि उनकी टीम ने मिलकर भारत से जुबानी जंग का फैसला किया था.

बेन स्टोक्स के बयान से लगता है कि मैनचेस्टर टेस्ट में भी जुबानी हमले बंद नहीं होंगे.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का कहना है कि चौथे टेस्ट में अगर भारत की ओर से स्लेजिंग की जाएगी तो वे जवाब देंगे. उनका कहना है कि उनकी टीम इसकी शुरुआत नहीं करती है. इंग्लिश कप्तान ने लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग का ठीकरा भारत पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से बहुत कुछ कहा गया और फिर इंग्लिश खिलाड़ियों ने जवाब दिए. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, जैक क्रॉली, बेन डकेट, स्टोक्स, ब्रायडन कार्स और हैरी ब्रूक ने काफी स्लेजिंग की थी.

IND vs ENG: नीतीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह के बाद अब यह भारतीय खिलाड़ी मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर, शुभमन गिल ने दी अपडेट

23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले स्टोक्स ने कहा कि तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान माहौल में तनातनी हुई. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की आक्रामकता के चलते इंग्लिश टीम का जोश बढ़ा. उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से उस रात जब जैक और बेन खेलने गए तब यह शुरू हुआ. हमारे पास मैच में आखिर में बॉलिंग कर जीतने का एडवांटेज था. हमने भारत के सामने सब कुछ झोंक दिया. हमने न केवल स्किल्स दिखाई बल्कि पूरी ऊर्जा भी लगा दी. हैरी ब्रूक ने कहा, ब्रेंडन मैक्कलम ने कहा कि आप लोग कुछ ज्यादा ही अच्छे बन गए हो. क्या इस बात से सहमत हो? हां, मुझे लगता है ऐसा हो गया. पूरी टीम इससे सहमत थी.'

इंग्लिश कप्तान बोले- हम शुरू नहीं करेंगे

 

स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम स्लेजिंग की शुरुआत नहीं करती है. उन्होंने कहा,  'यह वह चीज नहीं है कि जिसे हम लोग मैदान पर जाते ही शुरू कर देंगे. मुझे नहीं लगता कि दोनों ही टीमें ऐसा करना चाहती है. मेरे हिसाब से टेस्ट सीरीज में एक पल आता ही है जहां पर माहौल गर्मा जाता है. यह बड़ी सीरीज है और दोनों टीमों पर प्रदर्शन करने का बड़ा दबाव है. '

स्टोक्स बोले- हल्के में नहीं लेंगे

 

इंग्लिश कप्तान ने यह भी साफ किया कि अगर भारत की तरफ से कुछ कहा जाएगा तो उसे हल्के में नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैंने कहा कि हम लोग जानबूझकर इसे शुरू नहीं करेंगे क्योंकि तब हमारा ध्यान उस चीज से हट जाएगा तो हम करना चाहते हैं. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम पीछे हट जाएंगे और विरोधी टीम को अपने ऊपर हावी होने देंगे. और वापस में कुछ नहीं कहेंगे. ईमानदारी से कहूं तो सब टीमें ऐसा ही करती हैं. इसलिए ऐसा नहीं है कि हम ही ऐसा करते हैं. लेकिन यह कमाल की सीरीज रही है. सभी तीनों टेस्ट पांचवें दिन तक खेले गए हैं. क्रिकेट की गुणवत्ता शानदार रही है.'

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए चिंताजनक खबर, भारत के सामने नहीं खेल पाएगा यह तूफानी बॉलर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share