इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के तीन ही टेस्ट खेलने से जुड़ी बातों पर सपाट जवाब दिया. उनका कहना है कि इस खिलाड़ी का सभी टेस्ट नहीं खेलना भारतीय टीम की समस्या है. इसमें वे क्या कर सकते हैं. बेन स्टोक्स ने भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया. माना जा रहा है कि बुमराह इस टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. वे पहले टेस्ट में खेले थे. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. टीम इंडिया पांच टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पीछे है.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड दौरे से पहले ही तय हो गया था कि बुमराह वहां पर तीन टेस्ट खेलेंगे. लेकिन अभी यह साफ नहीं हुआ कि वे कौनसे तीन टेस्ट खेलेंगे. एक में शामिल हो चुके हैं. बाकी दो कौनसे होंगे इस पर अभी फैसला होना है. लेकिन स्टोक्स की माने तो इंग्लिश टीम का इस पर ध्यान नहीं है. इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स से जब बुमराह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'यह भारत की समस्या है. वे इसका सामना करेंगे. मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं.'
टीम इंडिया के बारे में क्या बोले स्टोक्स
इंग्लिश कप्तान ने माना कि भारतीय टीम काफी अच्छी है और वह पूरी मजबूती से खेलती है. उन्होंने कहा,
अच्छी टीम है. वे हमेशा मजबूती से खेलते हैं, आप पर हावी रहना चाहते हैं. काफी जुनूनी टीम है. यह साफ है कि जब आप इंटरनेशनल खिलाड़ी होते हैं तब कंधों पर काफी दबाव होता है लेकिन भारत के लिए खेलना और वह भी क्रिकेट में तब ज्यादा दबाव रहता है. इसलिए वह गर्व से भरा देश है. पिछले सप्ताह जो कुछ हुआ उससे कुछ लेना देना नहीं है. हम फिर से 0-0 के साथ शुरू करेंगे.
इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 371 रन का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा सबसे सफल रन चेज था. इससे पहले उन्होंने 378 रन का पीछा किया था और संयोग से वह भी भारत के खिलाफ ही आया था.
ADVERTISEMENT