लॉर्ड्स में भारत को हराने के बाद बेन स्‍टोक्‍स ने बताई अपनी आगे की प्‍लानिंग, बोले- झूठ नहीं बोलूंगा, मगर मैं अब चार दिन...

बेन स्‍टोक्‍स को भारत के पुछल्‍ले बल्‍लेबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज ने जीत के लिए तड़पा दिया था. जिससे इंग्‍लैंड के कप्‍तान काफी परेशान हो गए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बेन स्‍टोक्‍स

Story Highlights:

इंग्‍लैंड ने भारत को लॉर्ड्स टेस्‍ट में 22 रन से हराया.

जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज ने इंग्‍लैंड को जीत के लिए तड़पाया.

England vs India series 2025: इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स भारत को लॉर्ड्स में हराने के बाद अब पूरी तरह से आराम करना चाहते थे. इंग्‍लैंड ने भारत को तीसरे टेस्‍ट मैच में 22 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. दोनों के बीच अब सीरीज का चौथा टेस्‍ट 23 जुलाई से मैनचेस्‍टर में खेला जाएगा. इससे पहले स्‍टोक्‍स चार दिन सिर्फ आराम करना चाहते थे. लॉर्ड्स में जीत के बाद खुद स्‍टोक्‍स ने इसका खुलासा किया.

बड़ी खबर: इंग्‍लैंड टीम में आठ साल बाद आया तीन टेस्‍ट में सात विकेट लेने वाला गेंदबाज, शोएब बशीर को किया रिप्‍लेस

तीसरे दिन में इंग्‍लैंड को जीत के लिए काफी पसीने बहाने पड़े थे. रवींद्र जडेजा पुछल्‍ले बल्‍लेबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज के साथ मिलकर टीम को 193 रन के टारगेट के काफी करीब लेकर आ गए थे. जडेजा ने करीब चार घंटे, बुमराह ने करीब दो घंटे और सिराज एक घंटे क्रीज पर टिके रहे और इंग्‍लैंड की नाक में दम कर दिया. बुमराह और सिराज ने स्‍टोक्‍स के गेंदबाजों को काफी परेशान कर दिया था.

जीत के बाद स्‍टोक्‍स ने कहा कि इस मुश्किल जीत के बाद अब वह सिर्फ आराम करना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा-

दो बहुत अच्छी टीमें आमने-सामने हैं. झूठ नहीं बोलूंगा, चार दिन बिस्तर पर पड़े रहना चाहता हूं.

स्‍टोक्‍स लॉर्ड्स टेस्‍ट के प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने कुल पांच विकेट लिए और बल्‍ले से रन भी बनाए. उन्‍होंने इस मैच में अपने रोल पर कहा- 

मैच दांव पर था इसलिए मुझे कोई नहीं रोक सकता था. मैं एक ऑलराउंडर हूं, मुझे मैच को प्रभावित करने के चार मौके मिलते हैं और अगर एक भी चीज ठीक से काम नहीं करती तो मैं और रन बनाना चाहता हूं, लेकिन आपके पास किसी भी चीज की चिंता करने का मौका नहीं है.

भारत के पुछल्‍ले बल्‍लेबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर इंग्‍लैंड को जीत के लिए तड़पा दिया था. इंग्‍लैंड के दिए 193 रन के टारगेट के जवाब में भारत रन पर ऑलआउट हो गई थी.

IND vs ENG: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद इन दो खिलाड़ियों को किया बाहर, चौथे मैच से पहले किया ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share