IND VS ENG: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्टोक्स ने कहा कि, मैक्कलम और दिमाग एक साथ नहीं जा सकते. स्टोक्स ने ये सभी बातें एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट से पहले टॉस के दौरान कहा. टॉस के दौरान स्टोक्स से पूछा गया कि कई क्रिकेट पंडित ये कह रहे थे कि पिछले मैच में बैजबॉल और दिमाग का एक साथ इस्तेमाल हुआ. लेकिन तभी उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि, मैक्कलम और दिमाग एक साथ नहीं जा सकते हैं.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल ने टॉस के दौरान दिया ऐसा बयान, बेन स्टोक्स का घूम जाएगा माथा, बोले- एजबेस्ट में अब...
स्टोक्स ने लिए मैक्कलम के मजे
स्टोक्स ने आगे कहा कि, शानदार रन चेज, इस टेस्ट और सीरीज का हिस्सा होना काफी दिलचस्प है. पिछला हफ्ता अलग था लेकिन अब हमें इस हफ्ते पर फोकस करना है. बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड ने पिछले हफ्ते कमाल का प्रदर्शन किया था और भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की थी. एजबेस्टन की पिच भी काफी ज्यादा फ्लैट लग रही है.
जोफ्रा आर्चर को लेकर जब बेन स्टोक्स से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, हर कोई चाहता था कि वो टीम के भीतर आएं. लेकिन हम सबसे पहले उनकी रिकवरी देखेंगे क्योंकि वो लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं. बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
जोफ्रा आर्चर को साल 2021 के बाद पहली बार पिछले हफ्ते टीम के भीतर शामिल किया गया था. सोमवार को पारिवारिक इमरजेंसी के चलते वो ट्रेनिंग में टीम के साथ नहीं जुड़ पाए थे. लेकिन 30 साल का खिलाड़ी फिर दोबारा टीम के साथ जुड़ा.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड की Playing XI:- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ADVERTISEMENT